Hero MotoCorp अपनी मोस्ट पॉपुलर बाइक्स में से एक करिज्मा को Hero Karizma XMR 210 नाम के साथ फिर से मार्केट में उतारने की तैयारी कर चुकी है, जिसकी डिटेल कुछ महीनों पहले सामने आई थी। इसके बाद कंपनी ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान हीरो मोटोकॉर्प के डीलरों के बीच इस बाइक से पर्दा उठाया था। अब इस बाइक के टेस्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिससे इसकी काफी जानकारी सामने आई है। यहां आप जान लीजिए स्पाई शॉट्स से मिली जानकारी की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन लीक हुई एक पेटेंट इमेज से अपकमिंग करिज्मा एक्सएमआर 210 के डिजाइन का पता चला है। पेटेंट से बाइक के विजुअल डिटेल लीक हो गए हैं जो करिज्मा ब्रांड की पूरी तरह से नई डेफिनेशन दिखाई पड़ती है।
Hero Karizma XMR 210: नया लुक
पहले स्पाई शॉट्स और अब पेटेंट इमेज के सामने आने के बाद पता चलता है कि इसमें कुछ सामान्य स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ एक नया लुक दिया जा रहा है। उदाहरण के लिए, शार्प बॉडी लाइन, मस्कुलर फ्यूल टैंक को दिया गया है जो काफी हद तक इसके पुराने मॉडल से प्रेरित दिखाई देते हैं। इसके अलावा रियर व्यू मिरर फेयरिंग पर ही लगाए गए दिखाई देते हैं।

पेटेंट के लाइट टॉप एंगल से पता चलता है कि करिज्मा के अपकमिंग एडिशन में राउंड शेप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एक उभरा हुआ क्लिप ऑन हैंडलबार मिलेगा। दूसरी विजुअल डिटेल्स में एक ऊंचा फ्लोटिंग टेल सेक्शन, स्प्लिट स्टाइल सीटें, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, स्पोक अलॉय व्हील और एक स्टब्बी एग्जॉस्ट मफलर शामिल हैं।
Hero Karizma XMR 210: फ्रेमिंग और आर्किटेक्चर
हीरो मोटरसाइकिल पारंपरिक हीरो फ्रेम के बजाय बॉक्स स्विंग आर्म के साथ ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित होगी। इससे कंपनी के लिए बाइक का निर्माण अधिक किफायती हो जाएगा। फ्रेम एक ट्यूबलर आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करता है और एक सिंगल-पीस डिज़ाइन प्रतीत होता है, जिसमें मुख्य फ्रेम और पीछे के सब-फ्रेम के बीच कोई अंतर नहीं होता है।

दिलचस्प बात यह है कि यह नया फ्रेम पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स पर बैठता है, जबकि हाल ही में लॉन्च किए गए Xtreme 160R 4V, लाइनअप में काफी नीचे आते हुए, उल्टा फोर्क्स मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों व्हील में पैटल डिस्क ब्रेक लगाया जाएगा।
Hero Karizma XMR 210: एक्सपेक्टेड फीचर्स
फीचर्स के बारे में बात करें, तो इस नई करिज्मा एक्सएमआर से यह उम्मीद की जा रही है कि,कंपनी इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर फंक्शनैलिटी जैसे प्रीमियम फीचर्स को देगी।
Hero Karizma XMR 210: एक्सपेक्टेड इंजन स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प इस करिज्मा एक्सएमआर में बिल्कुल नया 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देने वाली है। यह इंजन 25 बीएचपी की पावर और 22 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया जाएगा।
Hero Karizma XMR 210: लॉन्च और कीमत
हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से अभी इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। कीमत की बात करें तो जानकारों के मुताबिक, इसे 1.5 से 1.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।