Best mileage Bikes की डिमांड भारत के टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा है और इसकी वजह इन बाइकों का कम कीमत में ज्यादा माइलेज और हल्के वजन के साथ आना है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर टीवीएस तक की बाइक मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Hero HF Deluxe और Bajaj Platina 100 के बारे में जिन्हें कम कीमत में ज्यादा माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

बाइक कंपेयर की इस रिपोर्ट में आप जानेंगे Hero HF Deluxe Vs Bajaj Platina 100 की कीमत, इंजन माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प को चुन सकेंगे।

Hero HF Deluxe Vs Bajaj Platina 100: कीमत में कौन किफायती ?

हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 61,620 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 68,068 रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ बजाज प्लेटिना की शुरुआती कीमत 67,808 रुपये है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं। कीमत के आधार पर हम देखते हैं कि बजाज प्लेटिना के मुकाबले, हीरो एचएफ डीलक्स करीब 6 हजार रुपये सस्ती है।

Hero HF Deluxe Vs Bajaj Platina 100: इंजन किसका मजबूत ?

इंजन की बात करें, तो हीरो एचएफ डीलक्स में कंपनी ने 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। वहीं बजाज प्लेटिना में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ भी 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इंजन डिस्प्लेसमेंट के मामले में बजाज प्लेटिना थोड़ी ज्यादा बेहतर दिखाई देती है लेकिन पावर के मामले में हीरो एचएफ डीलक्स ज्यादा बेहतर है।

Hero HF Deluxe Vs Bajaj Platina 100: माइलेज में कौन आगे ?

हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि एचएफ डीलक्स की माइलेज 83 किलोमीटर है जबकि बजाज ऑटो दावा करती है कि प्लेटिना 100 की माइलेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह दोनों माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। दोनों कंपनियों के दावे को सही माना जाये तो यहां बजाज प्लेटिना ज्यादा बेहतर दिखाई देती है जो अपनी विरोधी एचएफ डीलक्स से एक लीटर पेट्रोल पर 7 किलोमीटर ज्यादा चलती है।

Hero HF Deluxe Vs Bajaj Platina 100: ब्रेकिंग सिस्टम किसका बेहतर ?

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो एचएफ डीलक्स के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। दूसरी तरफ बजाज प्लेटिना है जिसमें फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है और इसके साथ भी कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।