नया हीरो डेस्टिनी 125 रेट्रो स्टाइल वाला एक फैमिली स्कूटर है, जिसके इस सेगमेंट में कई हैं, मगर इसका एक प्रमुख प्रतिस्पर्धी इस सेगमेंट में मौजूद है, जिसका नाम TVS Jupiter 125 है। हाल ही में टीवीएस मोटर्स ने डेस्टिनी की तरह ही, जुपिटर को भी बड़े बदलावों के साथ मार्केट में उतारा है। इन बदलावों के बाद कहा जा सकता है कि नया जुपिटर डेस्टिनी की तुलना में यह काफी फ्यूचरिस्टिक अप्रोच रखता है।
अगर आप टीवीएस जुपिटर 125 या हीरो डेस्टिनी 125 में से किसी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी एक विकल्प को फाइनल नहीं कर सके हैं, तो यहां जान लीजिए Hero Destini 125 vs TVS Jupiter 125 के बीच कीमत, इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंपेयर रिपोर्ट, ताकि आप जान सकें कि कीमत से लेकर माइलेज तक कौन है ज्यादा बेहतर।
Hero Destini 125 vs TVS Jupiter 125: कीमत में कौन है किफायती ?
हीरो डेस्टिनी 125 की शुरुआती कीमत 80,048 रुपये है, जबकि टीवीएस जुपिटर 125 की शुरुआती कीमत 84,001 रुपये है। कीमत के मामले में हीरो डेस्टिनी अपनी विरोधी जुपिटर पर भारी पड़ती दिखाई देती है, जो उसके मुकाबले बेस मॉडल की कीमत में 6 हजार और टॉप मॉडल में 4 हजार तक सस्ती है।
मॉडल | बेस मॉडल (एक्स शोरूम) | टॉप मॉडल (एक्स शोरूम) |
हीरो डेस्टिनी 125 | 80,048 रुपये | 86,538 रुपये |
टीवीएस जुपिटर 125 | 84,001 रुपये | 90,480 रुपये |
Hero Destini 125 vs TVS Jupiter 125: इंजन किसका है दमदार ?
हीरो डेस्टिनी और टीवीएस जुपिटर में दिए गए इंजन लगभग समान हैं लेकिन कुछ प्वाइंट में डेस्टिनी का इंजन जुपिटर से बेहतर नजर आता है।
मॉडल | इंजन | पावर | पीक टॉर्क |
हीरो डेस्टिनी 125 | 124.6 सीसी | 9.10 पीएस | 10.4 एनएम |
टीवीएस जुपिटर 125 | 124.8 सीसी | 8.15 सीसी | 10.5 एनएम |
Hero Destini 125 vs TVS Jupiter 125: माइलेज में कौन है आगे ?
ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा ध्यान दिए जाने वाले फीचर माइलेज की बात करें, तो यहां टीवीएस जुपिटर की माइलेज अपने विरोधी डेस्टिनी से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आती है, जिसका अंतर 1 लीटर पर 7 किलोमीटर का है।
मॉडल/वेरिएंट | माइलेज (ARAI) |
हीरो डेस्टिनी 125 | 50 किलोमीटर प्रति लीटर |
टीवीएस जुपिटर 125 | 57.27 किलोमीटर प्रति लीटर |