Hero MotoCorp और Harley-Davidson की डायनामिक जोड़ी हाल ही में एक्स 440 लॉन्च करने के बाद एक बाद ऑटोमोटिव सेक्टर में एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन चुकी है। जिसकी वजह है इन दोनों की जोड़ी द्वारा एक और नई बाइक को भारत में लॉन्च किए जाने पर काम करना। रिपोर्ट्स ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत के नंबर एक दोपहिया वाहन निर्माता ने भारत में नाइटस्टर 440 को ट्रेडमार्क किया है जो X440 पर आधारित होगी।

हीरो मोटोकॉर्प या हार्ले डेविडसन की तरफ से अभी तक इस रोडस्टर 400 के लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी या पुष्टि नहीं की गई है। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 2024 की शुरुआत या 2025 में लॉन्च कर सकती है।

Harley-Davidson Nightster 440: यह क्या है?

रेट्रो क्लासिक और रोडस्टर्स की एक नई रेंज के अमेरिकी बाजार में आने के बाद हार्ले डेविडसन को मार्केट में बने रहने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए ड्राइंग बोर्ड पर वापस लौटाना पड़ा और एक नई अत्याधुनिक आधुनिक मोटरसाइकिल की पेशकश करके इस खेल को आगे बढ़ाया था। मगर अचानक हार्ले डेविडसन ओल्ड और कम स्पोर्टी हो गया। जिसके बाद नाइटसर को लाया गया जो अपने डिजाइन, स्ट्रेट राइडिंग सिटिंग पोजिशन और तमाम वजह से मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाती है।

Harley-Davidson Nightster 440: डिज़ाइन

नाइटसर एक बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है, जिसका डिज़ाइन मिनिमम  है, फिर भी इसके खुले फ्रेम के कारण यह मसकुलर दिखती है। एक्स 440 के साथ प्लेटफार्म साझा करते हुए, यह बाइक स्लीक दिखने वाली नाइटसर अपने सिबलिंग से काफी पार्ट्स को उधार लेगी। इसमें पारंपरिक गोल हेडलैंप, प्रतिष्ठित हैंडलबार मिरर, लो राइडिंग पोजीशन, वॉलनट डिजाइन का फ्यूल टैंक और एक्सपोज्ड रियर शॉक्स शामिल हैं।

Harley-Davidson Nightster 440: इंजन

नाइटस्टर को X 440 के इंजन सिंगल-सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा जो 27bhp की पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी इंजन को रीट्यून करेगी या नहीं, लेकिन उम्मीद है कि नाइटस्टर को एक्स 440 के ऊपर रखा जाएगा।