भारत में कार सेक्टर का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेगमेंट है हैचबैक जिसमें आने वाली कारों को मिडिल क्लास परिवारों से लेकर अपर मिडिल क्लास के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस पसंद की वजह है इन सेगमेंट में मौजूद कारों का किफायती कीमत में बढ़िया माइलेज और डिजाइन के साथ मिलना। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) के बारे में जो देश में अप्रैल 2023 की बेस्ट सेलिंग कार बनी है।

अगर आप भी कम कीमत में अपने लिए एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए वो पांच बड़ी बातें जो मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) को बनाती हैं देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कार।

Maruti WagonR Top 5 Big Things

Maruti WagonR Price

मारुति वैगनआर को देश के मिडिल क्लास के बीच पॉपुलर बनाने में सबसे बड़ा हाथ इसकी कीमत का है। मारुति वैगनआर के बेस मॉडल की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है जो इसके टॉप मॉडल में 7.42 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत के चलते ही मिडिल क्लास के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है और इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये कार पिछले कई महीनों से देश की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप में बनी हुई है।

Maruti WagonR Mileage

कम बजट में कारों को खरीदने वाले लोग कीमत के बाद कार के जिस फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं वो होती है कार की माइलेज और इस मामले में मारुति वैगनआर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कारों में गिनी जाती है। मारुति वैगनआर की माइलेज पेट्रोल पर 23.56 kmpl से लेकर 25.19 kmpl तक जाती है। सीएनजी मोड में जाने पर ये कार और ज्यादा किफायती हो जाती है क्योंकि सीएनजी पर इसकी माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है।

Maruti WagonR Boot Space

मध्यवर्ग के लोग कार खरीदते वक्त कीमत और माइलेज के बाद जो तीसरी चीज ध्यान में रखते हैं वो है कार में सीटिंग स्पेस के अलावा मिलने वाला बूट स्पेस जो यात्रा के दौरान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर आपकी कार में बूट स्पेस कम होगा तो यात्रा के दौरान आपको कम से कम सामान लेकर चलना होगा। यहां एक बार फिर मारुति वैगनआर लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाती है जिसमें 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसमें काफी सामान रखा जा सकता है।

Maruti WagonR Features

कम बजट में मिलने वाली मारुति वैगनआर को लोगों के द्वारा पसंद किए जाने का एक कारण इसमें मिलने वाले फीचर्स भी हैं। वैगनआर में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड फोन कंट्रोल, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti WagonR Maintenance cost

मारुति वैगनआर को पसंद किए जाने का पांचवा कारण है इसके रखरखाव में आने वाला कम खर्च।  मारुति वैगनआर को खरीदने के 5 साल में इसकी अनुमानित अनुमानित सर्विस कॉस्ट Rs. 15,821 रुपये आती है (मार्केट रेट्स के अनुसार) यानी कि पांच साल में इस कार की सर्विस में ग्राहक को महज 15,821 रुपये चुकाने होंगे जो दूसरी कंपनियों की कार के रखरखाव में आने वाले खर्च के मुकाबले बेहद कम है।