लग्जरी कार निर्माता फेरारी (Ferrari) ने भारतीय बाजार में 296 जीटीबी का ओपन-टॉप वर्जन (Ferrari 296 GTS Convertible) लॉन्च कर दिया है। 296 जीटीएस के नाम वाली इस मिड इंजन कन्वर्टिबल सुपरकार ने पिछले साल अप्रैल में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था जिसके बाद इसने भारत में भी अपनी जगह बना ली है। जान लीजिए इस सुपर कार की कीमत से लेकर इंजन तक पूरी डिटेल।

Ferrari 296 GTS Convertible: इंजन और गियरबॉक्स

फेरारी 296 जीटीएस को पावर देने वाला एक 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इस हाइब्रिड पावरट्रेन का ज्वाइंट प्रोडक्शन 830 बीएचपी की पावर और 740 एनएम का पीक टॉर्क है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है।

फरारी 296 जीटीएस की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि सुपरकार 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Ferrari 296 GTS Convertible: डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के मामले में, कन्वर्टिबल छत को एकोमोडेट करने के लिए मामूली डिज़ाइन ट्वीक्स के अलावा नई फेरारी 296 जीटीएस काफी हद तक 296 जीटीबी से मिलती जुलती है। फरारी 296 जीटीएस में रिट्रेक्टेबल हार्ड टॉप है जो इंजन कम्पार्टमेंट के अंदर रखा गया है और इसे 45 किमी प्रति घंटे की गति से 14 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है। एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार होने के नाते, यह फेरारी से अपेक्षा की जाने वाली सभी बेल्स और विसिल्स से लोडेड है।

Ferrari 296 GTS Convertible: कीमत और मुकाबला

नई फेरारी 296 जीटीएस कन्वर्टिबल को भारत में 6.24 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी तुलना में, 296 जीटीबी की कीमत 5.40 करोड़ रुपये, (एक्स-शोरूम) है। इतालवी सुपर कार फरारी 296 GTS का सीधा मुकाबला McLaren 720S स्पाइडर के साथ होता है।