KTM India ने भारत में अपनी 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल का अधिक किफायती एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडवेंचर बाइक की शुरुआती कीमत 2.80 लाख, एक्स-शोरूम रखी गई है और यह कीमत इसके मौजूदा मॉडल से करीब 58 हजार रुपये सस्ती है। इस बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू G310GS के साथ होना है जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों के बीच कीमत,इंजन और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट कंपेयर रिपोर्ट।
KTM Adventure 390 X vs BMW G 310 GS: Engine: इंजन
KTM 390 Adventure X में 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 43 bhp और 37 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल भी मिलता है।
दूसरी तरफ BMW G310 GS में 318cc पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 37bhp की अधिकतम पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कागज पर, केटीएम बीएमडब्ल्यू की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली इंजन से लैस है।
KTM Adventure 390 X vs BMW G 310 GS: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
केटीएम 390 एडवेंचर एक्स की 58,000 रुपये कम कीमत के चलते इसमें बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स शामिल नहीं हैं जो टॉप-स्पेक 390 एडवेंचर पर स्टैंडर्ड में मिलते हैं। इसमें कलर टीएफटी डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, बाई-डायरेक्शन क्विक-शिफ्टर और कॉर्नरिंग एबीएस जैसी चीजें नहीं हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी नहीं मिलता है। हालाँकि, केटीएम 390 एडवेंचर एक्स में सुपरमोटो मोड, एलईडी लाइटिंग, 12V चार्जिंग सॉकेट और स्लिपर क्लच के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है।
बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस में फुल एलईडी लाइटिंग, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम, नॉन-स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
KTM Adventure 390 X vs BMW G 310 GS: कीमत
केटीएम 390 एडवेंचर एक्स की शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो अपनी विरोधी बीएमडब्ल्यू G310GS से 40,000 कम है। केटीएम 390 एडवेंचर एक्स बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है लेकिन बीएमडब्ल्यू के पास उच्च ब्रांड मूल्य और प्रीमियम ओनरशिप का एक्सपीरियंस है।