देशभर में ई20 (20% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) को लेकर उठ रहे सवालों और दावों के बीच ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जिस पर सोमवार 1 सितंबर को हुई सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और के विनोद चंद्रन की बेंच ने सरकार की तरफ से भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि का पक्ष सुनने के बाद पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने का विरोध करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में कहा गया था कि देश की जनता को इथेनॉल फ्री पेट्रोल का विकल्प भी मिलना चाहिए।

आखिर क्या है ई20 पेट्रोल?

ई20 क्या है? पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाने को ई20 कहा जाता है।

फायदे क्या हैं? सरकार ने दावा किया कि बेहतर पिक-अप, उच्च ऑक्टेन (95 RON), कम प्रदूषण (30% तक) होगा।

नुकसान क्या हैं? विशेषक्षों का कहना है कि वाहनों की फ्यूल एफिशिएंसी में 2-4% तक मामूली गिरावट संभव।

उपभोक्ता की शिकायतें? कुछ वाहन मालिकों का दावा है कि माइलेज 20-50% तक घटा।

ऑटो कंपनियों की सफाई? SIAM और ARAI का कहना है कि यह सिर्फ गलतफहमी है।

वारंटी और इंश्योरेंस? कंपनियों ने साफ किया कि ई20 से इंजन को कोई नुकसान नहीं और वारंटी मान्य रहेगी।

सरकार के दावों के विपरीत उपभोक्ताओं का अनुभव

जहां नीति आयोग का सर्वे बताता है कि ई20 पेट्रोल बेहतर पिक-अप, स्मूथ ड्राइव और लगभग 30% तक कम कार्बन उत्सर्जन देता है, वहीं उपभोक्ताओं का अनुभव इसके विपरीत दिखाई दे रहा है।

शनिवार को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के अधिकारियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने माना कि ई20 के उपयोग से वाहनों की ईंधन दक्षता में 2 से 4 प्रतिशत तक की मामूली गिरावट हो सकती है।

SIAM के कार्यकारी निदेशक पी.के. बनर्जी ने ग्राहकों द्वारा किए जा रहे 20-50% तक माइलेज घटने के दावों को “भ्रामक सूचना अभियान” करार दिया। उन्होंने कहा कि अब तक किए गए परीक्षणों में केवल 2-4% तक की कमी देखी गई है।

E20 Petrol Mileage:तकनीकी लाभ

विशेषज्ञों का कहना है कि एथेनॉल का ऑक्टेन रेटिंग पेट्रोल से कहीं अधिक (108.5 बनाम 84.4) है, जिससे हाई-कंप्रेशन इंजन को बेहतर प्रदर्शन मिलता है। ई20 के साथ पेट्रोल का ऑक्टेन स्तर 95 तक पहुंच गया है, जिससे इंजन में नॉकिंग की समस्या कम होती है और पिक-अप बेहतर होता है।

E20 Petrol in India: वारंटी और इंश्योरेंस पर सवाल बेबुनियाद

पुराने वाहनों पर वारंटी और इंश्योरेंस को लेकर फैली आशंकाओं पर भी बनर्जी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि ई20 से अब तक किसी भी वाहन के इंजन को नुकसान की कोई शिकायत नहीं मिली है और कंपनियां वारंटी को पूरी तरह मानेंगी।