होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में अपनी एक्टिवा सीरीज में मौजूद एक्टिवा 125 के अपडेट वर्जन को मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर के चार वेरिएंट मार्केट में पेश किए हैं जिसमें से इसके ड्रम ब्रेक वाले बेस मॉडल (2023 Honda Activa 125 Drum) के बारे में बात कर रहे हैं।
अगर आप भी 125cc इंजन वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं और विकल्प की तलाश में तो यहां जान लीजिए होंडा एक्टिवा 125 बेस मॉडल की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ इसे खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान।
2023 Honda Activa 125 Price
2023 होंडा एक्टिवा 125 बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 77,743 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 90,378 रुपये हो जाती है। अगर आप इस स्कूटर को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 90 हजार रुपये का बजट होना चाहिए।
अगर आपके पास इतनी रकम एक साथ खर्च करने के लिए नहीं है तो यहां जान लीजिए उस फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें आप इस स्कूटर को बहुत कम डाउन पेमेंट और ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं।
2023 Honda Activa 125 Finance Plan
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 8 हजार रुपये का बजट है तो बैंक इस स्कूटर पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 82,378 रुपये का लोन जारी कर सकता है।
2023 होंडा एक्टिवा 2023 पर लोन जारी होने के बाद आपको इस स्कूटर के लिए 8 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित किए गए 3 साल के पीरियड के दौरान हर महीने 2,647 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
2023 Honda Activa 125 के लिए आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप इस स्कूटर के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल हासिल कर लीजिए।
2023 Honda Activa 125 Engine
होंडा एक्टिवा 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.30 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है।
2023 Honda Activa 125
2023 होंडा एक्टिवा 125 की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर (सिटी) है जो हाइवे पर जाने के बाद 66.8 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है।
2023 Honda Activa 125 Braking System
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।