Citroen ने भारत में अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए E-C3 का नया टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इस शाइन ट्रिम  को तीन विकल्पों शाइन, शाइन वाइब पैक और शाइन डुअल टोन वाइब पैक के ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें इन तीन पैक्स में 41 कस्टमाइज़ेशन विकल्प मिलते हैं। ऑल-इलेक्ट्रिक ई-सी3 53 शहरों में 58 सिट्रोएन शोरूम पर उपलब्ध है। ग्राहक ई-सी3 को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, जो उनको डोर स्टेप डिलीवरी के जरिए दी जाएगी।

Citroen E-C3 Shine: नया क्या है?

सिट्रोएन ईसी3 को अब पूरी तरह से लोडेड वेरिएंट शाइन मिलता है, जो इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, एक रियर पार्किंग कैमरा, 15-इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर और एक लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Citroen E-C3 Shine: बैटरी पैक और चार्जिंग

मैकेनिक्स और तकनीकी अपडेट के मामले में, E-C3 पहले जैसा ही है। यह 29.2 kWh की बैटरी द्वारा संचालित है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है जो 76bhp और 143Nm का टॉर्क पैदा करती है। यह बैटरी पैक 15amp प्लग के साथ, यह 10 घंटे और 30 मिनट में 10% से 100% चार्ज हो जाता है जबकि DC फास्ट इसे 57 मिनट में चार्ज कर देता है।

Citroen E-C3 Shine: ड्राइविंग रेंज और स्पीड

Citroen के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार से 320 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। इसके अलावा कंपनी दावा करती है कि यह ईवी 6.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस कार में दो ड्राइविंग मोड (ईको और स्टैंडर्ड) को दिया गया है।

Citroen E-C3 वेरिएंटशुरुआती कीमतें
लाइव11.61 लाख रुपये
फील 12.70 लाख रुपये
फील वाइब पैक 12.85 लाख रुपये
फील डुअल टोन वाइब पैक 13 लाख रुपये
शाइन 13.20 लाख रु
शाइन वाइब पैक 13.35 लाख रुपये
शाइन डुअल टोन वाइब पैक 13.50 लाख रुपये
Citroen EC3 Shine Complete Price List