हैचबैक कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर्स तक की कार मौजूद हैं, जिन्हें कीमत से लेकर माइलेज, फीचर्स और डिजाइन तक के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा कारों में से एक है सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) जो एक प्रीमियम हैचबैक है और इसमें एसयूवी का डिजाइन टच मिलता है। इस कार का मुकाबला, मारुति स्विफ्ट, टाटा टियागो जैसी कारों के साथ होता है।
अगर आप 6 लाख के बजट में एक आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और माइलेज वाली कार की तलाश में हैं, तो बगैर देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए,Citroen C3 की कंप्लीट डिटेल के साथ आसान तरीके से इस हैचबैक को खरीदने का पूरा प्लान।
Citroen C3: कीमत कितनी है ?
सिट्रोएन सी3 प्योरटेक 82 लाइव इसका बेस मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 6,16,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 6,94,545 रुपये तक हो जाती है।
Citroen C3: फाइनेंस प्लान
अगर आप सिट्रोएन सी3 के इस बेस मॉडल को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो आपके पास करीब 7 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है। अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है, तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस हैचबैक को महज 1 लाख रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप के पास 1 लाख रुपये का बजट है, तो इस आधार पर बैंक की तरफ से 5,94,545 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Citroen C3 बेस मॉडल पर बैंक की तरफ से लोन अप्रूव होने के बाद आगे की प्रोसेस डाउन पेमेंट की होगी जिसमें आपको 1 लाख रुपये जमा करने होंगे और ये प्रोसेस पूरी होने के बाद, आपको अगले पांच साल (लोन चुकाने के लिए बैंक की तरफ से दी गई अवधि) के दौरान हर महीने 12,574 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Citroen C3 को खरीदने के इस आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर कर रहे हैं, तो बिना देर किए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए, जो आपके काम आएगी।
Citroen C3: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
मॉडल | इंजन | पावर | पीक टॉर्क | ट्रांसमिशन | माइलेज (ARAI) |
सिट्रोएन सी3 | 1198cc | 80.46bhp | 115Nm | 5 Speed Manual | 19.3 kmpl |