हैचबैक कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक की कार मौजूद हैं जो अपने डिजाइन, फीचर्स, माइलेज और कीमत जैसे अलग अलग फीचर्स के चलते पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) के बारे में जो एसयूवी टच वाले डिजाइन और कम कीमत के चलते अच्छी सफलता हासिल कर रही है।
अगर आप कम बजट में एक अच्छी हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट पर ये एसयूवी आपकी हो सकती है।
Citroen C3: एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत
यहां हम बात कर रहे हैं सिट्रोएन सी3 प्योरटेक 82 लाइव वेरिएंट के बारे में जो इसका बेस मॉडल है। इस बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6,16,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 6,91,752 रुपये हो जाती है।
Citroen C3: फाइनेंस प्लान
सिट्रोएन सी3 को कैश पेमेंट में खरीदा जाता है तो इसके लिए आपके पास 6.91 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है, तो इस आधार पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ इस कार के लिए 5,94,545 रुपये का लोन जारी कर सकता है।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट Citroen C3 बेस मॉडल के लिए जमा करनी होगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका लोन शुरू हो जाएगा और फिर आपको अगले 5 साल तक हर महीने 12,574 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Citroen C3 बेस मॉडल को खरीदने के इस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस हैचबैक के इंजन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।
Citroen C3 Puretech 82 Live: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
सिट्रोएन सी3 में 1198cc का इंजन मिलता है जो 5750 आरपीएम पर 80.46 बीएचपी की पावर और 3750 आरपीएम पर 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि सिट्रोए सी3 एक लीटर पेट्रोल पर 19.3 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Jansatta Expert Advice
Citroen C3 Puretech 82 Live बेस मॉडल को इस फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है, तो बैंक अपने लोन अमाउंट, डाउन पेमें और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।