Citroen C3 कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुई है जो अच्छी सफलता हासिल कर रही है और अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले यह ख़बर जरूर पढ़ लें वरना आपको अपने फैसले पर पछतावा हो सकता है। हाल ही में लैटिन एनसीएपी ने व्हीकल असेसमेंट प्रोग्राम का दूसरा चरण पूरा किया है जिसमें सिट्रोएन सी3 का भी असेसमेंट किया गया है। इस क्रैश टेस्ट में सी3 ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है जिसके चलते इसे जीनरो सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

Citroen C3 कैसा रहा प्रदर्शन

लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट ब्राजील में निर्मित सिट्रोए सी3 पर किया गया है। यह कार फ्रंटल एक्सिडेंट में इसकी सेफ्टी काफी कमजोर रही। साइड हेड सेफ्टी की कमी और सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए वॉर्निंग की कमी भी सामने आई।

स्टैंडर्ड उपकरण के रूप में दो एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) प्रदान करने वाले सी3 ने के प्रदर्शन की बात करें तो इसने क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट ऑक्यूपेंट की 30.52%, चाइल्ड ऑक्यूपेंट के मामले में 12.10%, पैदल चलने वालों और कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में 49.74% और सेफ्टी असिस्टेंस में 34.88% अंक हासिल किए जिसके आधार पर इसे जीरो स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

 सी3 के टेस्ट में फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, व्हिपलैश, पैदल यात्री सुरक्षा और ईएससी के लिए किया गया था। यह उपकरण सुरक्षा के लिए सबसे बुनियादी है और इस मॉडल के लिए उपलब्ध एकमात्र उपकरण है। फ्रंटल इम्पैक्ट में चालक की छाती पर कमजोर सुरक्षा और यात्री की छाती पर मार्जिनल सेफ्टी दिखाई दी, जो संभवतः सीट बेल्ट प्रेटेंसर की कमी से समझाया गया है।

पैरों के स्ट्रक्चर और क्षेत्र को अस्थिर के रूप में वर्गीकृत किया गया था। पोल साइड इम्पैक्ट नहीं किया गया क्योंकि वाहन स्टैंडर्ड या वैकल्पिक साइड हेड सुरक्षा प्रदान नहीं करता है। वयस्क गर्दन पर व्हिपलैश (व्हिपलैश) से सुरक्षा का प्रदर्शन खराब रहा। बच्चे के बैठने की स्थिति में, मॉडल ने लगभग पूर्ण सुरक्षा दिखाई, लेकिन चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (सीआरएस) के लिए आईएसओ फिक्स एंकरेज की खराब मार्किंग के कारण डायनामिक प्वाइंट्स प्रभावित हुए हैं।

Citroen C3: कीमत क्या है ?

सिट्रोएन सी3 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 8.80 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Citroen C3:  सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्सिंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्टेब्लिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेश मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।