दीपावली का फेस्टिव सीजन अपने पीक पर है जिसमें कार कंपनियों द्वारा अपनी कारों की ज्यादा से ज्यादा बिक्री के लिए आकर्षक ऑफर्स और भारी डिस्काउंट को पेश किया जा रहा है। अपनी कारों पर डिस्काउंट देने वाली कंपनियों में से एक है सिट्रोएन (Citroen) जो अपनी हैचबैक कार सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) को खरीदने पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इस कार पर मिलने वाले ऑफर की कंप्लीट डिटेल।
Citroen C3 फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर
सिट्रोएन सी3 पर कंपनी इस फेस्टिव सीजन 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है और ये ऑफर इस कार के सभी वेरिएंट पर लागू होगा। इस कार पर मिलने वाले 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट में 30 हजार रुपये की नकद छूट, पांच साल या 60 हजार किलोमीटर के लिए 25 हजार रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी या 50 हजार किलोमीटर या पांच साल के लिए 45 हजार रुपये तक की वार्षिक सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज को शामिल किया गया है। इसके अलावा अगर ग्राहक इस ऑफर को नहीं लेना चाहते हैं तो वह 90 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

Citroen C3 में क्या हैं इंजन ऑप्शन ?
सिट्रोएन सी3 को कंपनी ने दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है। पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 81 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को विकल्प मिलता है।
सिट्रोएन सी3 इंजन वेरिएंट | पावर | टॉर्क | ट्रांसमिशन |
1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल | 81 बीएचपी | 115 एनएम | 5 स्पीड मैनुअल |
1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल | 109 बीएचपी | 190 एनएम | 6 स्पीड मैनुअल |
Citroen C3 में फीचर्स क्या हैं ?

सिट्रोएन सी3 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।