देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन के दौरान तमाम कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए मौजूदा लाइनअप पर आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स को देना शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी के बाद होंडा, एमजी मोटर और रेनो ने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर जारी किए हैं। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इन तीन कंपनियों की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की कंप्लीट डिटेल।
Honda Car discounts October 2023
होंडा अपनी सेडान सिटी और अमेज पर भी भारी छूट दे रही है। इसमें होंडा सिटी पर 77,000 रुपये तक की छूट और अमेज पर 60,147 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। दोनों सेडान या तो नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं या समान कीमत वाली एसेसरीज को भी चुन सकते हैं। होंडा सिटी की कीमत 11.63 लाख रुपये से 16.11 लाख रुपये के बीच है, वहीं अमेज की कीमत 7.10 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये तक जाती है। यहां बताई गई सभी कीमत (एक्स शोरूम) हैं।
MG Motor Car discounts October 2023
हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमत कम करने के बाद एमजी मोटर इंडिया ने ZS EV की कीमतें भी घटा दी हैं। लेटेस्ट प्राइस अपडेट के बाद बेस एक्साइट वेरिएंट की कीमत 22.88 लाख रुपये है, जो इसकी पिछली कीमत 23.38 लाख रुपये से 50,000 रुपये कम है। एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत में सबसे बड़ी कटौती 2.30 लाख रुपये की हुई है, अब इसकी कीमत 25.00 लाख रुपये हो गई है, जो इसकी पिछली कीमत 27.30 लाख रुपये से कम है।
एमजी मोटर ने जेडएस ईवी के टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट की कीमत अब 2.00 लाख रुपये की कटौती के बाद 25.90 लाख रुपये है। एमजी ने हाल ही में इस वेरिएंट में ADAS फीचर्स का पूरा सूट जोड़ा है।
Renault Car discounts October 2023
रेनॉल्ट भी अपने तीनों मॉडलों क्विड, ट्राइबर और किगर पर अक्टूबर के लिए फेस्टिव ऑफर पेश करके इस लिस्ट में शामिल हो गई है। इस ऑफर में ग्राहक नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और अन्य बेनिफिट को हासिल कर सकेंगे। तीनों मॉडलों के बेस आरएक्सई वेरिएंट पर लॉयल्टी बोनस के अलावा कोई छूट नहीं दी गई है। जहां क्विड आरएक्सई और ट्राइबर आरएक्सई को 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलता है, वहीं किगर आरएक्सई को 20,000 रुपये का उच्च लॉयल्टी बोनस मिलता है।