लक्जरी कार निर्माता बेंटले ने अपनी नई फ्लैगशिप, बेंटायगा एक्सटेंडेड व्हीलबेस (ईडब्ल्यूबी) मुलिनर (Bentayga Extended Wheelbase (EWB) Mulliner) को लॉन्च कर दिया है। नई फ्लैगशिप बेंटले एसयूवी स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में 180 एमएम लंबी है और इसकी यूनिक डिजाइन की खासियत इसे बाकियों से अलग बनाते हुए इसके डिजाइन को कंप्लीट करती हैं। इस आर्टिकल में जान लीजिए इस लग्जरी एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।
कीमत और बुकिंग
कंपनी ने इस लग्जरी एसयूवी 6 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है, हालांकि कंपनी ने भारत के लिए इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक ग्राहक कार को मुलिनर ब्लैकलाइन स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च से ऑर्डर कर सकते हैं, जो सभी बाहरी क्रोम वर्क और मिरर कैप पर ग्लॉस बैक ट्रीटमेंट लागू करता है लेकिन बेंटले बैज को शामिल नहीं करता है। चमकदार काला 22 इंच का मुलिनर व्हील गहरे रंग के लुक को पूरा करता है।
एक्सटीरियर
बेंटायगा एक्सटेंडेड व्हीलबेस (ईडब्ल्यूबी) मुलिनर के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें पॉलिश या ग्रे पेंट और पॉलिश फिनिश वाले विशेष मुलिनर 22-इंच के व्हील शामिल हैं, जिनमें सेल्फ-लेवलिंग व्हील कैप हैं जो पहियों के घूमने पर सीधे बने रहते हैं। मुलिनर की स्पेशल “डबल डायमंड” फ्रंट ग्रिल और क्रोम फ्रंट लोअर ग्रिल को मुलिनर विंग वेंट द्वारा कंप्लीट किया गया है, जिसमें सैटिन सिल्वर और बॉडी कलर में दो-टोन मिरर कैप हैं।
इंटीरियर
बेंटायगा एक्सटेंडेड व्हीलबेस (ईडब्ल्यूबी) मुलिनर के इंटीरियर की बात करें तो इसके अंदर, 4,000 से अधिक त्रि-टोन इंटीरियर कलर कॉम्बिनेशन को चुनने का विकल्प मिलता है। कॉम्बिनेशन को जोड़ने पर ग्रैंड ब्लैक लिबास ट्रिम बेंटले की वुडन शॉक प्राप्त मिरर-फिनिश पॉलिश सरफेस को प्रदर्शित करता है, जिसमें सिल्वर मुलिनर लेटरिंग के ओवरले और पैसेंजर प्रोसिड्यूर के लिए बेंटायगा सिल्हूट, दरवाजे की रेल पर बेंटले ‘बी’ और मुलिनर क्रोम पैटर्निंग शामिल है।
सीटिंग ऑप्शन
इस एसयूवी में ग्राहकों को 4 सीट और 4+1 सीट का विकल्प मिलता है। बेंटायगा ईडब्ल्यूबी मुलिनर में बेंटले की एयरलाइन सीट की खासियत शामिल है। यह कार में लगाई गई अब तक की सबसे एडवांस सीट है, जिसे 22 तरीके एडजस्ट किया जा सकता है और नई ऑटो क्लाइमेट सेंसिंग प्रणाली और पोस्टुरल एडजस्टमेंट तकनीक दुनिया में पहली बार है। रिलैक्स मोड में सीट लगभग 40 डिग्री तक झुक सकती है, जबकि पैसेंजर सीट एक साथ आगे की ओर मूव करती है और सामने की यात्री सीट के पीछे से एक सुंदर चमड़े-छंटनी वाला फुटरेस्ट तैनात होता है। बिजनेस मोड में, काम को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए सीट अपनी सबसे सीधी स्थिति में चली जाती है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
बेंटायगा ईडब्ल्यूबी मुलिनर बेंटले में 4.0-लीटर, 32-वाल्व डुअल ट्विन-स्क्रॉल टर्बोचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को दिया गया है जिससे इसके चारों व्हील तक पावर सप्लाई होती है। यह इंजन 542bhp की पावर और 770Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्पीड
स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि इस बेंटायगा एक्सटेंडेड व्हीलबेस (ईडब्ल्यूबी) मुलिनर की टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 4.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।