बजाज ऑटो ने देश में फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी नई बजाज पल्सर एन 150 (New Bajaj Pulsar N150) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लेटेस्ट पल्सर को मौजूदा पी150 (Bajaj Pulsar P150) से ऊपर स्टेबलिश किया है। इस बाइक कंपेयर में आप जानें Bajaj Pulsar N150 Vs Bajaj Pulsar P150 के बीच कीमत, इंजन, डिजाइन, हार्डवेयर तक की हर छोटी बड़ी डिटेल जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प को चुन सकेंगे।

Bajaj Pulsar N150 Vs Bajaj Pulsar P150: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो हाल ही में लॉन्च हुई बजाज पल्सर एन150 का डिजाइन मौजूदा एन160 की तरह दिखाई देता है और इसके चलते ये बाइक अपने सिबलिंग पल्सर P150 की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और यंग दिखाई देती है। दूसरी तरफ बजाज पल्सर पी150 का डिजाइन काफी स्लीक और कंप्यूटरिश दिखाई देता है। हालांकि यह  इस बाइक का डिज़ाइन पल्सर P150 को अधिक मैच्योर लुक देता है, लेकिन यह नई बजाज पल्सर N150 मोटरसाइकिल जितनी आकर्षक नहीं दिखाई देती।

Bajaj Pulsar N150 Vs Bajaj Pulsar P150: पावरट्रेन

 नई बजाज पल्सर N150 में मिलने वाला इंजन बजाज पल्सर P150 जैसा ही है। यह इंजन 149.68cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है जो एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर एक समान  14.3 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों के साथ ही एक समान 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar N150 Vs Bajaj Pulsar P150: हार्डवेयर

बजाज एन150 के फ्रंट में 31 एमएम का टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक यूनिक लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट व्हील में 260 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

दूसरी तरफ बजाज पल्सर पी150 के सिंगल और डबल डिस्क वेरिएंट में पल्सर एन150 की तरह ही सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप को दिया गया है। हालांकि, पल्सर पी150 के डुअल-डिस्क वेरिएंट की रियर साइड में 230 एमएम के डिस्क ब्रेक को लगाया गया है।

Bajaj Pulsar N150 Vs Bajaj Pulsar P150: कीमत

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी नई बजाज पल्सर एन150 को 1.17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है तो दूसरी तरफ बजाज पल्सर पी150 की कीमत (सिंगल डिस्क वेरिएंट) में 1.17 लाख रुपये है जो डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट में 1.20 लाख रुपये हो जाती है।