Bajaj CNG Bike Freedom 125 Launch Highlights: बजाज ऑटो आज यानी 5 जुलाई को देश और दुनिया का पहला सीएनजी आधारित टू व्हीलर लॉन्च कर दी है। बजाज ने इस सीएनजी से चलने वाली बाइक को बजाज फ्रीडम 125 नाम दिया है। लॉन्च से पहले इस बजाज सीएनजी बाइक का टीजर कंपनी ने लॉन्च किया था,जिसके इस बाइक के यूनिक डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की काफी डिटेल मिली चुकी है।
आज 5 जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे में बजाज सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी को लॉन्च किया गया है। इस लॉन्च इवेंट में बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी खासतौर पर मौजूद थे। अगर आप भी देश की पहली सीएनजी बाइक को लेकर उत्साहित हैं और इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, तो जनसत्ता के साथ जुड़े रहें क्योंकि यहां आपको मिलेगी इस बजाज सीएनजी बाइक के लॉन्च इवेंट की हर छोटी बड़ी जानकारी।
Bajaj CNG Bike Freedom 125 Launch Highlights: Specifications, Features, Expected Price, and More
बजाज ऑटो ने इस बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
1. ड्रम वेरिएंट - 95,000 रुपये (एक्स शोरूम)
2. ड्रम एलईडी वेरिएंट-1.05 लाख (एक्स शोरूम)
3. डिस्क एलईडी वेरिएंट- 1.10 लाख (एक्स शोरूम)
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। CNG टैंक को सीट के नीचे बड़े करीने से रखा गया है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। 300km की रेंज देता है।
बजाज का दावा है कि फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है, जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। अन्य हाइलाइट्स में समकालीन स्टाइलिंग, मजबूत ट्रेलिस फ्रेम और लिंक्ड मोनोशॉक शामिल हैं।


मीडिया को संबोधित करते हुए गडकरी ने दावा किया कि सीएनजी टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपये प्रति किलोमीटर आएगा। बजाज फ्रीडम 125 में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक है। गडकरी ने आगे बताया कि वे बाइक के डिजाइन और क्वालिटी से काफी प्रभावित हैं।
बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी को लेकर कंपनी का दावा है कि इस बाइक ने 11 सेफ्टी टेस्ट को पास किया है, जिसके बाद ये राइडर के लिए एक बेहतर सेफ्टी का वादा करती है।
मीडिया को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि भारत अमेरिका और जापान के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग बन गया है। ऑटो उद्योग ने अब तक 4 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं। दोपहिया वाहन उद्योग बेहतरीन काम कर रहा है। 5 साल के भीतर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग बन जाएगा।


दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम 125 से आखिरकार पर्दा उठ गया है। स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर स्टेज पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बजाज फ्रीडम 125 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

बजाज ऑटो के एमडी राजीवी बजाज ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पेट्रोल डीजल पर निर्भरता को खत्म करने के लिए हमारे सामने कई बार अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं और उन्हें यकीन है कि वह ऐसा करने में सफल रहेंगे।
राजीव बजाज ने इस बाइक के बारे में बताया कि ये बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक प्रेट्रोल की कीमत, प्रदूषण और पेट्रोल भरवाने के झंझट से आजादी दिलाने के साथ ही लंबी सीट वाली है, जो आरामदायक बाइकिंग की गारंटी देती है।
बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने इस बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक को बजाज की गारंटी बताया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस कार्यक्रम में पहुंचे। यह सर्वविदित तथ्य है कि गडकरी जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत में वैकल्पिक ईंधन के उपयोग पर बहुत मुखर रहे हैं।
बजाज ऑटो ने देश का पहला सीएनजी ऑटो लॉन्च किया था और आज कई साल बाद टेक्नोलॉजी को आगे ले जाते हुए कंपनी दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है।
राजीव बजाज ने इस बाइक को टू व्हीलर सेक्टर में गेम चेंजर बताया है और उम्मीद जताई है कि ये बाइक बहुत कम समय में बड़ी सफलता हासिल करेगी।
बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम का लॉन्च इवेंट शुरू हो चुका है और बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर इस सीएनजी बाइक की जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिसकी सबसे तेज अपडेट आपको यहां मिलेगी।
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने बजाज सीएनजी बाइक लॉन्च डे को एक गेम चेंगिंग बताते हुए इस बाइक के लॉन्च इवेंट में बाइक की जानकारी शेयर कर रहे हैं।
लॉन्च इवेंट में बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में बजाज सीएनजी बाइक आपके सामने होगी।
भारत और दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 का लॉन्च इवेंट शुरू हो चुका है और आपको जनसत्ता ऑटो पर मिलेगी इस बजाज सीएनजी बाइक की कीमत, फीचर्स, रेंज, स्पेसिफिकेशन जैसी हर जरूरी जानकारी की लाइव अपडेट।
इंजन के मामले में, फ्रीडम 125cc पावरप्लांट का उपयोग करेगा, लेकिन यह कितनी शक्ति उत्पन्न करेगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है। यह देखते हुए कि CNG वाहन अपने पेट्रोल समकक्षों की तुलना में कम शक्ति उत्पन्न करते हैं, फ्रीडम 125 बजाज के 125cc कम्यूटर की तुलना में कम शक्ति उत्पन्न कर सकता है, या उनके बराबर हो सकता है।
बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम के दोनों वेरिएंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, फ्लैट सीट, आरामदायक राइडिंग पोजीशन, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत कुछ है। फ्रीडम 125 में फोन कनेक्टिविटी भी हो सकती है, जिसके बारे में हम इसके लॉन्च के दौरान और अधिक जानेंगे।
ऐसा कहा जा रहा है कि बजाज फ्रीडम 125 दो संस्करणों में उपलब्ध हो सकता है। इन दोनों की कीमत वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग रखी जा सकती है।
बजाज ने फ्रीडम 125 को कई बार टीज किया है, और नवीनतम टीजर इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल था, जबकि पहले टीजर में दाईं ओर दिए गए स्विच के बारे में बताया गया था जो पेट्रोल और सीएनजी मोड के बीच टॉगल करता है।

भारत के साथ साथ दुनिया की पहली सीएनजी पर चलने वाली बाइक बजाज फ्रीडम 125 के लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग आपको जनसत्ता पर मिलेगी।
बताया जा रहा है कि बजाज इस बाइक में पारंपरिक पेट्रोल टैंक के साथ-साथ उसके नीचे एक सीएनजी सिलेंडर भी लगाएगा, जिसे मुख्य फ्रेम से जुड़े गोलाकार ब्रेसेस पर रखा जाएगा। रिपोर्ट्स आगे संकेत देती हैं कि बजाज सीएनजी बाइक के दो वेरिएंट पेश करेगी। एक थोड़ा रग्ड ट्रिम हो सकता है जिसमें हैंडलबार गार्ड, ब्लॉक पैटर्न टायर, हेडलैंप ग्रिल, हैंडलबार ब्रेस और बहुत कुछ शामिल है। वहीं, दूसरा वेरिएंट एक छोटी हेडलाइट काउल और एक अलग रुख के साथ एक अधिक सरल, शहरी दिखने वाली बाइक होगी।
बजाज की आने वाली CNG मोटरसाइकिल को लेकर जासूसी तस्वीरों के मामले में काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, बजाज इस मोटरसाइकिल को क्या नाम देगा, यह एक सवाल था और अब, हमारे पास इसका जवाब है - फ्रीडम।

इससे पहले बजाज पल्सर NS400Z के लॉन्च के दौरान राजीव बजाज ने वैकल्पिक ईंधन पर चलने वाले वाहनों में जीएसटी में कमी की आवश्यकता पर बात की थी। बजाज ने कहा कि सरकार को मोटरसाइकिलों पर जीएसटी घटाने पर विचार करना चाहिए, जो 28 प्रतिशत है। दोपहिया वाहन उद्योग जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग कर रहा है।