बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 125 का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में अब LED हेडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर, नए कलर ऑप्शन और फ्रेश ग्राफिक्स दिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि इन नए अपडेट्स के बावजूद बाइक की कीमत पहले से 2,400 रुपये कम कर दी गई है। यहां जानें अपडेटेड बजाज पल्सर 126 के टॉप 5 हाइलाइट्स
Bajaj Pulsar 125 Top 5 Highlights
ऑल-LED लाइटिंग
नई Pulsar 125 में अब LED हेडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर मिलते हैं, जिससे रात में बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी। यह हेडलाइट डिजाइन हाल ही में अपडेट हुई Pulsar 150 से लिया गया है।
नए कलर और स्पोर्टी ग्राफिक्स
बाइक के फ्यूल टैंक, साइड पैनल और इंजन काउल पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं।
भरोसेमंद 124.4cc इंजन
Pulsar 125 में वही 124.4cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 11.8hp की पावर और 10.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स में कोई कटौती नहीं
अपडेटेड मॉडल में पहले की तरह
फ्रंट डिस्क ब्रेक
रियर ड्रम ब्रेक
17-इंच अलॉय व्हील
टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क
ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर
Bluetooth के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
मिलता है।
कीमत पहले से कम
नई Pulsar 125 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है:
Carbon Single Seat – 89,910 रुपये
Carbon Split Seat – 92,046 रुपये
दोनों वेरिएंट्स की कीमत पुराने मॉडल से 2,400 सस्ती रखी गई है।
क्या Neon वेरिएंट में मिले ये अपडेट?
नहीं, Bajaj ने साफ किया है कि Pulsar 125 Neon वेरिएंट में ये नए LED और ग्राफिक्स अपडेट नहीं दिए गए हैं।
Jansatta Automobile Expert Conclusion
नई Bajaj Pulsar 125 अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, मॉडर्न और वैल्यू-फॉर-मनी बन गई है। LED हेडलाइट, नई कीमत और भरोसेमंद इंजन इसे 125cc सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।
