अगस्त में कार निर्माताओं द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट और बेनिफिट्स की लिस्ट में वोक्सवैगन का नाम भी जुड़ गया है, जो वर्टस सेडान, टाइगुन एसयूवी और नई पीढ़ी की टिगुआन एसयूवी पर आकर्षक छूट और ऑफर दे रही है। कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला यह डिस्काउंट ऑफर वेरिएंट और मॉडल वर्ष के आधार पर मिलेगा, जिसमें ग्राहक इन वोक्सवैगन कारों पर एकमुश्त नकद छूट, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

वोक्सवैगन टिगुआन पर अगस्त 2025 में छूट

वोक्सवैगन ने इस नई पीढ़ी की वोक्सवैगन टिगुआन एसयूवी को भारत में चार महीने पहले ही लॉन्च किया है, जिसपर अधिकतम 3 लाख रुपये तक के बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं। इस डिस्काउंट में आर लाइन ट्रिम पर 2 लाख रुपये की एकमुश्त नकद छूट शामिल है।

अगस्त 2025 में वोक्सवैगन वर्टस पर छूट

वर्टस के 1.0-लीटर TSI वेरिएंट के लिए, वोक्सवैगन टॉपलाइन AT कॉन्फ़िगरेशन पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट दे रहा है, जबकि हाईलाइन ट्रिम लेवल 70,000 रुपये, वर्टस GT लाइन ट्रिम पर 50,000 रुपये के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा हाई स्पेक वर्टस GT 1.5-लीटर TSI DSG क्रोम वेरिएंट को भी 18.80 लाख रुपये की विशेष पेशकश कीमत पर दिया जा रहा है, जो इसके एक्स-शोरूम कीमत से 35,000 रुपये कम है। इसके अलावा  70,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ के साथ वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट ट्रिम्स पर अधिकतम 1.10 लाख रुपये की छूट उपलब्ध है।

वोक्सवैगन टाइगन पर अगस्त 2025 में छूट

अगस्त महीने में टाइगुन के टॉपलाइन 1.0-लीटर TSI AT वेरिएंट पर कुल 2.50 लाख रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं। वहीं, टाइगन हाईलाइन और GT लाइन ट्रिम लेवल पर क्रमशः 1.12 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं।  इसके अलावा टैगन जीटी 1.5-लीटर TSI (क्रोम और स्पोर्ट दोनों) वेरिएंट के लिए, खरीदार MT और DSG ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों पर 2.44 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।