सुजुकी अपनी नई कॉन्सेप्ट कारों पर काम कर रही है जिन्हें 26 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच टोक्यो बिग साइट में होने वाले अपकमिंग जापान मोबिलिटी शो 2023 में अनवील किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से पेश होने वाली कारों में सबसे ज्यादा मुख्य आकर्षणों में से एक कॉन्सेप्ट फॉर्म में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट की शुरुआत होगी। सुजुकी स्विफ्ट कॉन्सेप्ट अपकमिंग कॉम्पैक्ट हैचबैक का प्रिव्यू करेगी जिसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट सुजुकी के लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो करेगी क्योंकि एक्सटीरियर और इंटीरियर पार्ट को पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया जाएगा। कंपनी की तरफ से इसके ज्यादा फ्यूल इकोनोमिकल होने का भी दावा किया गया है और इसमें ज्यादा एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। बिल्कुल-नई स्विफ्ट को विदेशी धरती पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है और इसे डिजाइन करने के लिए एक डेवलपमेंटल विजन अपनाया जाएगा।
All New Swift से क्या हैं उम्मीदें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोडक्शन-स्पेक 2024 स्विफ्ट आगामी सुजुकी स्विफ्ट कॉन्सेप्ट का थोड़ा कम एडिशन होगा। स्पाई इमेज से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले से ही एक नए फ्रंट एंड की उपस्थिति का संकेत दिया है जिसमें फास्ट एलईडी हैडलाइट्स, एक क्लैमशेल बोनट, नए फॉग लाइट्स के साथ एक रिडिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, ओवरऑल एयर इनटेक, ऑल न्यू अलॉय व्हील, नए डिज़ाइन किए गए टेल लैंप और रियर बम्पर शामिल हैं।
पीछे के दरवाज़े के हैंडल को उनकी पारंपरिक स्थिति में ले जाया गया है और अब उन्हें पिलर्स पर नहीं लगाया जाएगा। हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म को तेज हैंडलिंग विशेषताओं से समझौता किए बिना और मजबूत किया जाएगा जिसके लिए हैचबैक प्रसिद्ध है। पांच सीटों वाली यह कार 2024 की पहली छमाही में भारत पहुंचेगी।
All New Swift कैसा हो सकता है पावरट्रेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी डिजाइन और फीचर्स के साथ इसमें इंजन भी एकदम नया देने वाली है जो तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा। कहा जा रहा है कि इस कार से 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।
All New Swift इन फीचर्स पर कंपनी ने लगाई मुहर
जापानी निर्माता ने यह भी पुष्टि की है कि डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट II (टक्कर शमन ब्रेकिंग), एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा तकनीकों को स्विफ्ट कॉन्सेप्ट में शामिल किया जाएगा और इसके साथ सुजुकी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट भी शामिल होगा।
Source-(Gaadiwaadi)