किआ मोटर्स ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस की नई जनरेशन 2026 किआ सेल्टोस (2026 Kia Seltos) को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे पहले से ज्यादा बोल्ड डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ उतारा है। इस एसयूवी की बुकिंग आज यानी 10 दिसंबर 2025 की रात से 25 हजार रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो जाएगी। इसकी कीमतों का खुलासा 2 जनवरी, 2026 को किया जाएगा और इस इसकी डिलीवरी नए साल की दूसरी तिमाही से शुरू होगी।

2026 Kia Seltos कलर ऑप्शन और वेरिएंट डिटेल्स

नई Seltos में अब मिलेंगे:

10 मोनोटोन कलर विकल्प

2 नए कलर – Morning Haze और Magma Red

वेरिएंट लाइनअप

HTE (बेस वेरिएंट)

HTK

HTX

GTX (टॉप वेरिएंट)

2026 Kia Seltos के डायमेंशन

लंबाई: 4,460 एमएम

चौड़ाई: 1,830 एमएम

व्हीलबेस: 2,690 एमएम

बूट स्पेस: 447 लीटर

इसका साइज इसे 4.2m–4.4m SUV सेगमेंट का पावरहाउस बनाता है।

नया डिजाइन: ज्यादा मस्क्यूलर और हाई-टेक लुक

नई Seltos अब Kia के ‘Opposites Unite’ और ‘Infinite SUV Design’ पर आधारित है। इसमें कई फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट्स जोड़े गए हैं, जो इस प्रकार हैं।

एक्सटीरियर हाइलाइट्स

फ्लश डोर हैंडल

डिजिटल टाइगर फेस ग्रिल

नई Star Map LED लाइटिंग

डायनैमिक वेलकम और गुडबाय एनिमेशन

18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील

पेंटेड बॉडी क्लैडिंग

LED फॉग लाइट्स

कैंडी ग्रीन पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स

2026 Kia Seltos इंटीरियर: लग्जरी का नया स्टैंडर्ड

Kia ने इस बार इंटीरियर में पूरी SUV को एक लग्जरी टेक-स्पेस में बदल दिया है, जिसमें मिलने वाले टॉप इंटीरियर फीचर्स नीचे दिए गए हैं।

30-इंच ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले (12.3+12.3+5 इंच)

हेड-अप डिस्प्ले (HUD)

पैनोरमिक ड्यूल पेन सनरूफ

वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay

64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट (मेमोरी फंक्शन के साथ)

वेंटिलेटेड और कम्फर्ट सीट्स

8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम

रियर सनशेड

100W USB-C फास्ट चार्जिंग

डिजिटल की

Kia Connect 2.0 और OTA अपडेट

ऑटो डिमिंग IRVM

ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

2026 Kia Seltos की सेफ्टी: अब और ज्यादा मजबूत

नई Seltos को Ultra High Strength Steel से तैयार किया गया है और इसे Bharat NCAP 5-स्टार सेफ्टी के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया है।

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

6 एयरबैग

ABS + EBD

ट्रैक्शन कंट्रोल

ऑल-फोर डिस्क ब्रेक

ऑटो हेडलाइट्स

रिइंफोर्स्ड चेसिस

Level-2+ ADAS फीचर्स

360-डिग्री कैमरा

ब्लाइंड व्यू मॉनिटर

अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग

लेन असिस्ट

फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

2026 Kia Seltos इंजन और पावरट्रेन

नई Seltos में वही भरोसेमंद इंजन जारी रहेंगे, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।

1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

गियरबॉक्स: 6-स्पीड MT / CVT

उपयोग: शहर के लिए स्मूथ ड्राइव

1.5L टर्बो पेट्रोल

पावर: 160 PS

टॉर्क: 253 Nm

गियरबॉक्स: 6MT / 7-स्पीड DCT

1.5L टर्बो डीजल

पावर: 114 bhp

टॉर्क: 250 Nm

गियरबॉक्स: 6MT / 6-स्पीड ऑटो</p>

2026 Kia Seltos की कीमत (संभावित)

किआ मोटर्स ने अभी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन 2 जनवरी 2026 को जारी होने वाली कीमत आधिकारिक होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सेल्टोस की कीमत 11 से 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।

Jansatta Automobile Expert Conclusion

2026 Kia Seltos अब सिर्फ एक SUV नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और लग्जरी का पूरा पैकेज बन चुकी है। नई डिजाइन, 30-इंच डिस्प्ले, ADAS सेफ्टी, पैनोरमिक सनरूफ और दमदार इंजन इसे सीधे तौर पर Tata Sierra, Hyundai Creta और MG Astor जैसी SUVs से टक्कर दिलाते हैं।