हुंडई मोटर अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 को और आकर्षक बनाने की तैयारी कर रही है, जिसके बारे में आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कंपनी 2026 में नई जनरेशन i20 लॉन्च कर सकती है, जो वर्तमान मॉडल के लॉन्च के तीन साल बाद आएगी। हाल ही में इस नई i20 के टेस्ट म्यूल्स (प्रोटोटाइप) पहली बार सड़कों पर स्पाई किए गए हैं, जिसकी कंप्लीट डिटेल यहां है।
2026 Hyundai i20 की टेस्टिंग
RushLane पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोमोबाइल एंटूज़ियास्ट प्रवीण की जानकारी के अनुसार, यह टेस्ट म्यूल पूरी तरह से कैमफ्लेज्ड है और गुरुग्राम, हरियाणा की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। म्यूल में हरियाणा के रेड टेम्पररी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स लगे हुए थे।
स्पाई शॉट्स में सिर्फ कार के रियर भाग को देखा जा सकता है। इसमें राउंड डिजाइन, टेपरिंग साइड डिजाइन और रूफ रेल्स की कमी जैसी विशेषताएं हैं, जो इसे हैचबैक के रूप में पहचानने में मदद करती हैं। Hyundai के पोर्टफोलियो में सिर्फ i20 ही इस कैटेगरी में फिट बैठती है। इस अपडेट का उद्देश्य Tata Altroz facelift जैसी प्रतियोगी कारों के मुकाबले इसे और आकर्षक बनाना है।
2026 Hyundai i20: क्या उम्मीद की जा सकती है?
हालांकि भारत में अब SUV की ओर ज्यादा रुझान है लेकिन हैचबैक का अपना एक अलग आकर्षण है। नई i20 में नई फ्रंट और रियर डिजाइन के साथ आधुनिक Hyundai डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिल सकती है। साइड सिल्हूट लगभग वही रहेगा, लेकिन नए अलॉय व्हील्स और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, 10.2 इंच की TFT क्लस्टर स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, लेवल-1 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड कनेक्टेड फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन की बात करें तो वर्तमान i20 की तरह 1.2L पेट्रोल इंजन (5MT/CVT) और N Line वर्जन में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन (6MT/7DCT) देखा जा सकता है। N Line मॉडल में स्पोर्टी सस्पेंशन, रियर डिस्क ब्रेक्स, थ्रॉटियर एग्जॉस्ट और विशेष डिजाइन एलिमेंट्स भी मिलेंगे।