Toyota अपनी दो एमपीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं जिसमें पहली Alphard और दूसरी Vellfire है और ये दोनों एक ही प्लेटफॉर्म शेयर करते हैं। इसके अलावा डायमेंशन के आधार पर भी ये दोनों एक समान हैं। मगर लॉन्च से पहले इनकी फोटो, कलर ऑप्शन, डायमेंशन और तमाम तरह की जानकारी पहले ही लीक हो गई है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इनके स्पेसिफिकेशन से लेकर लॉन्च तक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

RUSHLANE वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों एमपीवी की लगभग कंप्लीट जानकारी सामने आ चुकी है जिसमें इनके डायमेंशन, डिजाइन, फीचर्स, स्टाइलिंग और इंजन स्पेसिफिकेशन की डिटेल शामिल है जो आप इस आर्टिकल में पढ़ेंगे।

2024 Toyota Alphard, Vellfire:डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें तो यह दोनों बिल्कुल समान हैं, उनकी लंबाई 4,945 एमएम, चौड़ाई 1,850 एमएम, लंबाई 1,895 एमएम है और इस डायमेंशन के साथ 3,000 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन यूजर्स की ज्यादातर जरूरतों को पूरा करते हैं।

2024 Toyota Alphard, Vellfire स्टाइलिंग और फीचर्स

अपने मौजूदा प्रारूप में भी, Toyota Alphard और Vellfire की स्ट्रीट प्रजेंस हावी है। क्रोम और लंबे डिजाइन के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने से उनकी लुक और ज्यादा आकर्षक बन गई है। ये डिज़ाइन पहलू एक ठोस आधार बनाते हैं, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ प्रयोग करने के लिए किया जा सकता है।

नई 2024 Toyota Alphard और Vellfire को अपडेट फ्रंट फेसिया और रिफ्रेश रियर सेक्शन के साथ देखा जा सकता है। इन फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि Alphard और Vellfire की फ्रंट स्टाइलिंग के बीच कुछ हद तक समानता हासिल करने की कोशिश की गई है।

रियर साइड की बात करें तो इन दोनों मिनीवैन के टेल लैंप्स को कंपनी ने अपडेट करते हुए नए डिजाइन का बनाया है जो इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा करती हैं। लीक हुई इन फोटो के जरिए कंपनी द्वारा दी गई नई कलर स्कीम का भी पता चलता है।

हालांकि ये रिपोर्ट भी है कि इस नए कलर शेड को केवल Alphard के साथ पेश किए किया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में Alphard और Vellfire को खरीदने के लिए व्हाइट पर्ल, स्टील ब्लॉन्ड मैटेलिक और ब्लैक जैसे कॉमन कलर ऑप्शन मिलते हैं। अल्फार्ड के लिए लग्जरी व्हाइट पर्ल और वेलफायर के लिए बर्निंग ब्लैक स्पेशल कलर का विकल्प मिलता है।

2024 Toyota Alphard, Vellfire: इंटीरियर

Toyota Alphard और Vellfire के 2024 एडिशन में कुछ नए इक्विपमेंट मिलने की उम्मीद है. मौजूदा मॉडल पहले से ही ओटोमन फंक्शन वाली कैप्टन सीट्स, सीलिंग पर एम्बिएंट एलईडी लाइटिंग, ट्राई-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, टोयोटा टेलीमैटिक्स सिस्टम, फुल लेदर सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम और फुल डिजिटल रियर व्यू मिरर जैसी सुविधाओं से लैस हैं।

2024 Toyota Alphard, Vellfire:सेफ्टी और फीचर्स

अन्य हाइलाइट्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, क्रूज़ कंट्रोल, मूनरूफ और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं। सेफ्टी किट में 7 SRS एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, ब्रेक असिस्ट, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर शामिल हैं।

2024 Toyota Alphard, Vellfire: इंजन ट्रांसमिशन और माइलेज

Toyota Alphard और Vellfire में मिलने वाला इंजन 2.5-लीटर का इंजन है जो अधिकतम 179 bhp की पावर और 235 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। टॉप स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह मिनी वैन 170 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है। इनकी माइलेज की बात करें तो यह 11.6 किलोमीटर प्रति लीटर है।

2024 Toyota Alphard, Vellfire:

वेलफायर के वर्तमान एडिशन की कीमत 96.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इतनी भारी भरकम कीमत के बाद भी भारत में इनको काफी सफलता मिल रही है और इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2023 के मार्च और अप्रैल आखिरी दो महीनों में भारत में Toyota Vellfire की लगभग 400 यूनिट्स बिक चुकी हैं। भारत में वेलफायर सीबीयू रूट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। एक बार इंटरनेशनल एडिशन लॉन्च होने के बाद भारत में इसके अपडेट होने की उम्मीद की जा सकती है।