Tata Motors अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने और नए व्हीकल को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है। जिसमें टाटा सफारी का भी नाम शामिल है जिसका फेसलिफ्ट वेरिएंट 2024 टाटा सफारी फेसलिफ्ट (2024 Tata Safari Facelift) कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। हाल ही में, इस तीन-पंक्ति एसयूवी को बेंगलुरू में टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है। Tata Safari 2024 एडिशन के लिए ओवरटाइम टेस्टिंग पर काम कर रही है जिसके अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
2024 Tata Safari Facelift: एक्सटीरियर
सफारी टेस्टिंग मॉडल की लेटेस्ट फोटो के अनुसार, एसयूवी को तीर के आकार के बजाय हॉरिजॉन्टल डिजाइन वाला वाला फ्रंट ग्रिल मिलेगा, जो कि वर्तमान एडिशन में मिलता है। Tata स्प्लिट हेडलाइट स्टाइल को फॉलो करती है लेकिन 2024 अवतार एंगुलर की बजाय वर्टिकल डिजाइन को स्पोर्ट करेगा। हनीकॉम्ब एयर डैम को भी हॉरिजॉन्टल स्लैट्स से भी बदल दिया गया है।
साइड प्रोफाइल से, नई सफारी मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखती है, हालांकि इसमें नए ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं। पिछला हिस्सा मौजूदा मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें नया टेललाइट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है।
2024 Tata Safari Facelift: इंटीरियर और फीचर्स
2024 सफारी से केबिन में मामूली अपडेट की पेशकश की उम्मीद है क्योंकि टाटा मोटर्स ने हाल ही में नए फीचर्स की एक रेंज को पेश किया है। वर्तमान सफारी के साथ आने वाला सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है। इसके अलावा टाटा फ्लैगशिप में आगे और सेकंड रॉ में वेंटिलेटेड सीट्स, लम्बर सपोर्ट के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक रूफ, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
2024 Tata Safari Facelift: स्पेसिफिकेशन
ऐसी भी खबरें आई हैं कि Tata Motors सफारी के नए अवतार का पेट्रोल पावरट्रेन पेश कर सकती है, लेकिन अभी तक, वाहन निर्माता की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। सफारी 350Nm टॉर्क के साथ 168bhp 2-लीटर डीजल की पेशकश जारी रखेगी। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दोनों में पेश किया जाएगा।