MG Motor ने भारत में एस्टर (Astor) का अपडेटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसे 9.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इस कीमत के साथ मार्केट में उतरने के बाद एस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे किफायती एसयूवी बन गई है। एमजी ने इस एसयूवी का एक नया एंट्री लेवल वेरिएंट भी पेश किया है, जिसे स्प्रिंट नाम दिया गया है। अब जान लीजिए अपडेटेड एस्टर की कंप्लीट डिटेल।
2024 MG Astor: कीमत और वेरिएंट
2024 एस्टर पांच वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें स्प्रिंट (एंट्री लेवल नया वेरिएंट), शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो शामिल हैं। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। एमजी मोटर ने एस्टोर के उपकरणों में कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं। हालांकि, एसयूवी मैकेनिक रूप से अपरिवर्तित रहती है।
2024 MG Astor: फीचर एडिशन
अपडेटेड 2024 एस्टर में फ्रंट सीट वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम सहित कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इस एसयूवी में 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ अपडेटेड आई-स्मार्ट 2.0 से भी लैस होगा।
इसके अलावा, एमजी JIO वॉयस रिकग्निशन सिस्टम, मौसम, क्रिकेट अपडेट, कैलकुलेटर, वॉच, तारीख/दिन की जानकारी, राशिफल, शब्दकोश, समाचार और ज्ञान के लिए उन्नत वॉयस कमांड सक्षम करने जैसी उपयोगी सुविधाएं प्रदान कर रहा है। एसयूवी अब एक एंटी थेफ्ट फीचर भी प्रदान करती है, जो डिजिटल चाभी इनेबल है।
एडवांस यूआई को कई होम पेजों के साथ होम स्क्रीन पर विजेट मॉडिफिकेशन और हेड यूनिट पर एक यूनिक बर्थडे विश सुविधा द्वारा पूरा किया गया है, जो आई-स्मार्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से तारीख मोडिफिकेशन की अनुमति देता है। एस्टर भारत में वॉयस रिकॉगनाइजेशन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल पाने वाला पहला व्हीकल था और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) की पेशकश करने वाला सेगमेंट का पहला व्हीकल था।
2024 MG Astor: पावरट्रेन
एस्टर के पावरट्रेन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें समान इंजन विकल्प मिलते हैं- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट और 1.35-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल। 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर पहला 109 बीएचपी और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। टर्बो पेट्रोल यूनिट 138 बीएचपी और 240 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह मोटर विशेष रूप से 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।