Hyundai Motors भारत में 16 जनवरी 2024 को क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। मगर लॉन्च से पहले ही इस फेसलिफ्ट एडिशन के की काफी डिटेल सामने आ चुकी हैं, जिसमें डिजाइन, फीचर्स, इंजन शामिल है क्योंकि इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। अब इसके एक्सटीरियर की डिटेल सामने आई है जिसकी पूरी डिटेल आपको मिलेगी यहां।
2024 Hyundai Creta Facelift: इंटरनेट पर लीक हुई एक्सटीरियर डिटेल
16 जनवरी को अपने डेब्यू से पहले, स्पाई शॉट्स का एक नया सेट इंटरनेट पर लीक हो गया है जो एसयूवी के अपडेटेड एक्सटीरियर को पूरी तरह से दिखाता है। इसमें मिलने वाले अपडेट महत्वपूर्ण हैं और हुंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ के ब्रांड की वर्तमान पुनरावृत्ति के अनुरूप हैं।
2024 Hyundai Creta Facelift: सात वेरिएंट में लॉन्च होगी ये एसयूवी
हुंडई नई क्रेटा को कंपनी सात ट्रिम्स (E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O)) में पेश करेगी।
2024 Hyundai Creta Facelift: एक्सटीरियर अपडेट
सामने की ओर, नई क्रेटा में पैरामीट्रिक ज्वेल थीम के साथ एक रि-डिजाइन की गई ग्रिल है, जिसके किनारे नए हॉरिजॉन्टल एलईडी पोजिशनिंग लैंप और डीआरएल और क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप हैं। नकली स्किड प्लेट की वजह से दोबारा प्रोफाइल किया गया फ्रंट बम्पर छोटा सा दिखता है। पीछे की तरफ, इसमें एक नया डिज़ाइन किया गया टेलगेट है जिसमें कनेक्टेड टेल लाइट्स हैं जिनमें एच-आकार के एलईडी एलिमेंट्स को दिया गया है। इसमें एक नया रियर बम्पर भी मिलता है जिसमें एक मस्कुलर बैश प्लेट होती है।
2024 Hyundai Creta Facelift: विजुअल हाइलाइट्स और कलर ऑप्शन
अन्य विजुअल हाइलाइट्स में एक शार्क फिन एंटीना, रूफ स्पॉइलर, रियर वाइपर और टॉप पर एक ब्रेक लैंप शामिल हैं। इसके अलावा, हुंडई कई कलर ऑप्शन्स की पेशकश करेगी, जिसमें 6 मोनो टोन और एक डुअल टोन का ऑप्शन मिलेगा। सिंगल टोन में रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे हैं, तो डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट कलर ऑप्शन है।

2024 Hyundai Creta Facelift:: इंटीरियर और फीचर्स
हुंडई के हालिया टीज़र के अनुसार, फेसलिफ्ट क्रेटा में बड़े अपडेट्स के साथ नया केबिन है जिसमें रिडिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए एक ट्विन स्क्रीन सेटअप और एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को दिया गया है। इसके अलावा रीडिजाइन एयर कॉन वेंट, नए के साथ एचवीएसी कंट्रोल्स, टच पैनल और नए डुअल-टोन शेड्स शामिल हैं। हुंडई ने बेज और ब्लैक इंटीरियर शेड्स के साथ केबिन के लिए डुअल-टोन थीम को अपनाया है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच पैनल के साथ सेंटर कंसोल को अपडेट किया गया है। नई क्रेटा में एक अपडेटेड हुंडई ब्लूलिंक ऐप भी मिलेगा जो 70 कनेक्टेड कार फीचर्स का दावा करता है। अन्य हाइलाइट्स फीचर्स में वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग और लेवल 2 एडीएएस एक्टिव सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
2024 Hyundai Creta Facelift: पावरट्रेन विकल्प
हुंडई नई क्रेटा फेसलिफ्ट को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश करेगी, जिसमें पहला इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा इंजन 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल और तीसरा इंजन 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल है। ट्रांसमिशन में छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक, सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और छह-स्पीड क्लचलेस मैनुअल का विकल्प मिलेगा।