Hyundai Motors अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट एडिशन (Hyundai Creta Facelift) 16 जनवरी, 2024 को लॉन्च करने वाली है। मगर इस लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है। हुंडई क्रेटा पिछले 8 सालों में अपनी कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट रही है, जिसका फेसलिफ्ट एडिशन ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ पर आधारित है और नए डिजाइन के चलते ये ज्यादा कॉन्फिडेंट और फेयरिंग बन जाती है। अब देर न करते हुए जान लीजिए क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की डिटेल।

Hyundai Creta Facelift: बुकिंग प्रोसेस और बुकिंग अमाउंट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या पूरे भारत में अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। हुंडई ने क्रेटा फेसलिफ्ट की प्री-बुकिंग के लिए 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है, जिसका भुगतान करने के बाद ग्राहक की बुकिंग कंफर्म हो जाएगी।

Hyundai Creta Facelift: मौजूदा ग्राहकों को मिला अपडेट करने का ऑप्शन

हुंडई मोटर्स के अनुसार, जिन ग्राहकों ने पहले क्रेटा की बुकिंग की हुई है और उनको अभी तक डिलीवरी नहीं मिली है, ऐसे ग्राहक अपनी बुकिंग को क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग में बदल सकते हैं।

Hyundai Creta Facelift: डिजाइन और नए अपडेट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को कंपनी ने बड़े बदलावों के साथ पेश किया है जिसमें दिए गए नए रेडिएटर ग्रिल और अपराइट हुड डिजाइन के साथ ये एसयूवी सड़क पर एक मजबूत उपस्थिति दर्ज करती है। एक्सटीरियर में दिए गए अन्य अपडेट में नए हॉरिजॉन्टल एलईडी पोजिशनिंग लैंप और एएमपी,  डीआरएल और क्वाड बीम एलईडी हेडलैम्प्स एक इफेक्ट डालते हैं।

इंटीरियर में कंपनी ने बड़े अपडेट करते हुए इसमें टेक्नोलॉजी का तड़का लगाया है। जिसमें एडवांस हाई-टेक फीचर्स के चलते क्रेटा फेसलिफ्ट का इंटीरियर इसे ईजी और फ्यूचरिस्टिक कॉकपिट जैसे एक्सपीरियंस देता है। सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड करते हुए एडवांस एक्टिव और इनेक्टिव सेफ्टी फीचर्स का एक सेट दिया गया जिससे नई क्रेटा ग्राहकों को 360 डिग्री सेफ्टी प्रदान करेगी।

Hyundai Creta Facelift: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला विकल्प स्पोर्टी और पावर पैक्ड 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, दूसरा विकल्प 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और तीसरा विकल्प 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन है। इन तीन इंजन के साथ कंपनी चार ट्रांसमिशन के विकल्प पेश कर रही है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, आईवीटी (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड डीसीटी सहित ट्रांसमिशन (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प शामिल है।

Hyundai Creta Facelift: वेरिएंट और कलर ऑप्शन

नई हुंडई क्रेटा 2024 को कंपनी 7 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतार रही है जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) शामिल हैं। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो नई एसयूवी को कंपनी 6 मोनोटोन और 1 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी।

Hyundai Creta Facelift: कंपनी ने क्या कहा ?

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू होने पर हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा, “ब्रांड क्रेटा सिर्फ एक एसयूवी नहीं है, यह एक इमोशन है। पिछले 8 वर्षों में हमारे देश में बेची जाने वाली हर तीसरी मिड साइज एसयूवी में एक एसयूवी एसयूवी एक क्रेटा है, जो इस पर गहरा विश्वास और प्यार का एक बड़ा प्रमाण है। फास्ट कंपटीशन के बावजूद क्रेटा के पास अपने सेगमेंट की लीडरशिप है।”