2024 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने मार्केट में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए 2024 के लिए अपनी पॉपुलर बाइक Xtreme 160R 4V को कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपडेट देकर अपडेट किया है। कंपनी ने इस नए अपडेटेड मॉडल 2024 हीरो Xtreme 160R 4V को 1.38 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ उतारा है। नई हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी बाइक को कंपनी ने नए ब्राउन कलर का विकल्प दिया है। इस आर्टिकल में जान लीजिए इस नए मॉडल में मिलने वाले अपडेट की कंप्लीट डिटेल।

2024 Hero Xtreme 160R 4V – क्या नया है?

2024 हीरो Xtreme 160R 4V को नया केवल ब्राउन रंग विकल्प मिलता है, जबकि बॉडी पर इसके ग्राफ़िक्स में अपडेट किया गया है, जिससे मोटरसाइकिल को स्पोर्टी लुक मिलता है। हालांकि, इसमें इसके अधिकांश हार्डवेयर बरकरार हैं, जैसे कि USD फोर्क्स, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS (सेगमेंट में पहली बार), LED लाइटिंग और अन्य एलिमेंट।

स्पोर्टी 160cc मोटरसाइकिल ने अपने समग्र डिजाइन को बरकरार रखा है, लेकिन इस बार पुराने मॉडल से स्प्लिट सीट डिजाइन के बजाय सिंगल-पीस सीट मिलती है, ताकि पीछे बैठने वाले को ज्यादा आराम मिले। 17-इंच के पहिये जैसे अन्य घटक भी बने हुए हैं, साथ ही रिवर्स LCD डैश, जिसमें ड्रैग रेस टाइमर के रूप में एक अतिरिक्त सुविधा मिलती है, जिससे राइडर अपने एक्सीलरेशन को रिकॉर्ड कर सकते हैं। एक और अतिरिक्त फीचर एक आपातकालीन ब्रेक सुविधा है।

2024 Hero Xtreme 160R 4V: इंजन स्पेसिफिकेशन

2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में वही इंजन, 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड यूनिट है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स की मदद से 16.6bhp और 14.6Nm का टॉर्क बनाता है।

2024 Hero Xtreme 160R 4V: सस्पेंशन और ब्रेक

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V को डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है। बाइक में KYB इनवर्टेड फोर्क और 7-स्टेप प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक है। ब्रेकिंग सेटअप में आगे की तरफ 276mm पेटल डिस्क और पीछे की तरफ 220mm पेटल डिस्क है, जिसमें डुअल-चैनल ABS है।

2024 Hero Xtreme 160R 4V: क्या मिलेंगे फीचर्स ?

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर्स सहित हर जगह LED लाइटिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है। डिस्प्ले स्पीड, ओडोमीटर, रेव्स, गियर पोजिशन, क्लॉक और फ्यूल लेवल दिखाता है।

इसके अलावा, हीरो कनेक्ट 2.0 ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 25+ सुविधाएँ प्रदान करती है जिसमें कॉल और टेक्स्ट अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ट्रिप डिटेल्स, खराबी अलर्ट और इग्निशन अलर्ट, ओवर-स्पीड अलर्ट, चोरी अलर्ट, बैटरी हटाने के अलर्ट, रिमोट इमोबिलाइजेशन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

2024 Hero Xtreme 160R 4V: डायमेंशन

एक्सट्रीम 160R 4V में 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, जिनमें 100-सेक्शन फ्रंट और 130-सेक्शन रियर टायर लगे हैं। बाइक में 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 795mm की सीट की ऊंचाई और 12 लीटर का फ्यूल टैंक है।

2024 Hero Xtreme 160R 4V: इन बाइक से होगा मुकाबला

2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V का अपने सेगमेंट में सीधा मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर N160, सुजुकी गिक्सर, बजाज पल्सर NS160 और यामाहा FZS-Fi V3 से होता है।