टाटा मोटर्स ने अपनी मौजूदा लाइनअप की प्रमुख एसयूवी सफारी का एक नया एडिशन 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट अनवील किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को कई अपडेट के साथ पेश किया है जिसे लेकर इस एसयूवी सेगमेंट को पसंद करने वालों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। टाटा ने इस एसयूवी में कई नए और बड़े अपडेट दिए हैं जिसकी बदौलत यह और भी ज्यादा प्रीमियम बन गई है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए उन 10 स्टैंडआउट फीचर्स की डिटेल जो इसे पुराने मॉडल से अलग और आकर्षक बनाते हैं।
Top 10 Features of 2023 Tata Safari Facelift
- Connected End-to-End LED DRL and Tail Lamp: टॉप 10 फीचर्स की लिस्ट में पहला नंबर आकर्षक कनेक्टेड एंड-टू-एंड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) और टेल लैंप्स का है। सफारी फेसलिफ्ट में अब एक ऐसा डिज़ाइन पेश किया गया है जो न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि इसकी विजिब्लिटी में भी सुधार करता है।
- Handsfree Power Tailgate: टाटा सफारी फेसलिफ्ट में हैंड्स-फ्री पावर टेलगेट को दिया गया है जो व्हीकल को ज्यादा सुविधा प्रदान करता है। यह इनोवेटिव फीचर्स टेलगेट को बिना हाथों का इस्तेमाल किए आसानी से खोलने और बंद करने की अनुमति देती है जो इसकी व्यावहारिकता को बढ़ाती है और कार्गो को लोड करने और उतारने को एक सहज अनुभव बनाती है।
- New 19-inch Alloy Wheels: टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी को विजुअली आकर्षक बनाने के लिए जिन फीचर्स का इस्तेमाल किया है उसमें 19 इंच के अलॉय व्हील भी शामिल हैं। ये अलॉय व्हील एसयूवी के स्टांस को बढ़ाते हैं, और संभवतः हैंडलिंग में भी सुधार करेंगे।
- Touch-based Central Control Panel: सफारी फेसलिफ्ट को और लग्जरी प्रदान करते हुए कंपनी ने इसके इंटीरियर में एक स्लीक टच आधारित सेंट्रल कंट्रोल पैनल लगाया है। यह यह अपडेटेड नेक्सॉन के समान ही प्रतीत होता है।
- Butterfly-Style Illuminated Steering Wheel: टाटा सफारी फेसलिफ्ट की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसमें बटरफ्लाई-स्टाइल चार-स्पोक इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील है। यह स्पेशल डिज़ाइन एलिमेंट इंटीरियर की ब्यूटी को बढ़ाने का काम करने के साथ साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाता है।
- Short Knob Gear Selector with Paddle Shifters (AT only) : सफारी फेसलिफ्ट में टाटा मोटर्स ने एक छोटा नॉब गियर सिलेक्टर पेश किया है, जो स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स द्वारा पूरक है। यह सेटअप गियर-शिफ्टिंग कंट्रोल को बढ़ाता है, जिससे अधिक आकर्षक और रिस्पॉन्सिव ड्राइविंग की अनुमति मिलती है।
- 10.25-inch Fully Digital Instrument Console: डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने सफारी फेसलिफ्ट में 10.25 इंच के फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को लगाया है जो हाई रेजुलेशन वाले डिस्प्ले नेविगेशन के साथ आसानी से एसयूवी की आवश्यक जानकारी प्रदान करता है, जिससे एसयूवी के परफॉर्मेंस के बारे में ड्राइवर की समझ बढ़ती है।
- 12.3-inch Infotainment Touchscreen: एडवांस्ड कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए टाटा मोटर्स ने सफारी फेसलिफ्ट में 12.3 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम दिया है। यह फीचर अलग अलग कनेक्टिविटी ऑप्शन को सपोर्ट करता है जिसमें जिसमें 6 भाषाओं में 250+ वॉयस कमांड के साथ एलेक्सा सपोर्ट भी शामिल है।
- New Mood Lighting System: नई टाटा सफारी में एक अपडेटेड मूड लाइटिंग सिस्टम पेश किया गया है, जिसमें डैशबोर्ड, सनरूफ, डोर ट्रिम्स और फ्लोर कंसोल को इलुमिनेट करते हुए, यह एडाप्टिव कस्टमाइजेबल लाइट सिस्टम व्हीकल की प्रीमियमनेस को बढ़ाती है।
- Cooled Storage under Front Centre Armrest: टाटा मोटर्स ने सफारी फेसलिफ्ट में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट के नीचे कूल्ड स्टोरेज को शामिल किया है। यह प्रैक्टिकल एडिशन चीजों को ठंडा और ताज़ा रखता है, जिससे यह लंबी यात्राओं के दौरान पेय पदार्थों या स्नैक्स के स्टोरेज के लिए एक आइडल बन जाता है।
(Source- Gaadiwaadi)