ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम (KTM) ने हाल ही में भारत के घरेलू मार्केट में अपनी केटीएम 200 ड्यूक (KTM 200 Duke) का अपग्रेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। भारत में केटीएम ने एंट्री के वक्त ये कंपनी की पहली मोटरसाइकिल है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए 2023 केटीएम 200 ड्यूक की वो पांच बड़ी बातें जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है।

2023 KTM 200 Duke: Design

अपडेटेड केटीएम 200 ड्यूक के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस अपडेटेड बाइक में हैलोजन के बजाय एलईडी हैडलैंप्स को लगाया है। एलईडी हैडलैंप्स 200 ड्यूक के ओवरऑल डिजाइन को भारत में मौजूद ड्यूक लाइनअप के अनुरूप बनाता है। एलईडी हेडलैंप मिलने के बाद यह बाइक पहले से ज्यादा आकर्षक दिखाई देती है।

2023 KTM 200 Duke: Powertrain

2023 केटीएम 200 ड्यूक के पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसमें मौजूदा मॉडल वाला अपडेट इंजन लगाया है। यह सिंगल सिलेंडर वाला 199.5cc का इंजन है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित DOHC इंजन है। ड्यूक का यह इंजन 24.67 बीएचपी की पावर और 19.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी ने इस इंजन को अपडेट किया है जिसके बाद यह यह इंजन नवीनतम बीएस6 चरण 2 नियमों का अनुपालन करता है।

2023 KTM 200 Duke: Suspension and Brakes

केटीएम 200 ड्यूक के सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स की जोड़ी को लगाया है तो रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट को दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो तो 200 Duke के फ्रंट व्हील में 300mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

2023 KTM 200 Duke: LED Headlights

अपडेटेड केटीएम 200 ड्यूक में कंपनी ने एलईडी हैडलाइट्स को दिया है जिसे केटीएम 390 ड्यूक से लिया गया है। इस एलईडी हेडलैंप यूनिट में 6 रिफ्लेक्टरों में 32 एलईडी लगाए गए हैं जो सड़क पर बेस्ट लाइट डिलीवर करती है। इसके अलावा इस यूनिट में एक एलईडी डीआरएल यूनिट को भी दिया गया है।

2023 KTM 200 Duke: Price

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने अपडेटेड 2023 KTM 200 Duke को 1.96 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। यह अपडेट मॉडल अपने मौजूदा मॉडल से करीब 3 हजार रुपये महंगा है।