Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने हाल ही में अपडेटेड यूनिकॉर्न 160 को पेश किया है। 2023 होंडा यूनिकॉर्न 160 (2023 Honda Unicorn 160) को भारत में 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। होंडा ने इस नई यूनिकॉर्न में लेटेस्ट इमिशन नॉर्म्स स्टैंडर्ड को फॉलो करने वाला OBD2 अनुरूप इंजन लगाया है। यहां आप जान लीजिए नई यूनिकॉर्न 160 के बारे में टॉप 5 बातें जो आपके लिए जानना जरूरी हैं।

Unicorn 160

2023 Honda Unicorn 160: डिजाइन और रंग

डिजाइन के मामले में होंडा यूनिकॉर्न 160 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ एंगुलर हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक लंबी सिंगल-पीस सीट और ब्लैक-आउट एलॉय व्हील हैं। मोटरसाइकिल को चार रंगों (पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू) में पेश किया गया है।

2023 Unicorn 160

2023 Honda Unicorn 160: इंजन और गियरबॉक्स

2023 होंडा यूनिकॉर्न 160 को पावर देने के लिए इसमें लगाया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 162.7cc का इंजन जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन अब OBD2-अनुरूप है और 5,500 RPM पर 14 Nm पीक टॉर्क के साथ 7,500 RPM पर 12.7 bhp की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को लगाया गया है।

2023 Honda Unicorn 160: डायमेंशन

Specifications Unicorn 160
Length 2081 mm
Width 756 mm
Height 1103 mm
Wheelbase 1335 mm
Ground clearance 187 mm
Seat height 798 mm
Kerb weight 140 kg
Fuel tank capacity 13 litres
Honda Unicorn 160 Dimensions

2023 Honda Unicorn 160: हार्डवेयर और फीचर्स

Honda Unicorn 160 के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक यूनिट को दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें थ्री-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

2023 Honda Unicorn 160: कीमत और राइवल्स

2023 होंडा यूनिकॉर्न 160 को भारत में 1.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। इस पर 10 साल तक की वारंटी (तीन साल की स्टैंडर्ड + सात साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी) मिलती है। यूनिकॉर्न 160 का मुकाबला बजाज पल्सर 150, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, यामाहा एफजेड-एस आदि से होता है।