Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने OBD2- कंप्लेंट शाइन 125 (Honda Shine 125) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक में इंजन के अलावा किसी और तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इस नए इंजन वाली होंडा शाइन को 79,800 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा गया है। यहां आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर इसके ब्रेकिंग सिस्टम तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
2023 Honda Shine 125: Price
नई 2023 होंडा शाइन 125 को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक है जिसकी शुरुआती कीमत 79,800 रुपये है। दूसरा डिस्क ब्रेक वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 83,800 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
2023 Honda Shine 125: Engine
Honda Shine 125 में कंपनी ने वही मौजूदा मॉडल वाला इंजन ही लगाया है जो 123.94cc सिंगल सिलेंडर इंजन है। फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इस इंजन को होंडा ने अपडेट किया है जो अब OBD2 उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करता है।
होंडा के इस इंजन में ACG स्टार्टर मोटर है जो E20 मिश्रित फ्यूल पर चल सकता है। यह इंजन 10.59bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस अपडेट मॉडल में एक्सटर्नल फ्यूल पंप भी दिया है।
2023 Honda Shine 125: Braking and Suspension
2023 होंडा शाइन शाइन 125 के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है जो 5 टाइम एडजस्टेबल है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके डिस्क और ड्रम ब्रेक के अलावा दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इन ब्रेक के साथ कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा है।
2023 Honda Shine 125: Colors Option
2023 होंडा शाइन 125 को खरीदने के लिए कंपनी ने पांच कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं।
2023 Honda Shine 125: Special Warranty Package
2023 होंडा शाइन 125 पर कंपनी की तरफ से 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज पेश किया गया है। इस पैकेज में 3 साल की नियमित स्टैंडर्ड वारंटी पैकेज के साथ ऑप्शनल 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।