होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बिल्कुल नई 2023 होंडा लिवो मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि यह नई कम्यूटर बाइक अपने डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से ग्राहकों को आकर्षित करते हुए कंपनी की बिक्री में बढ़ावा देने का काम करेगी। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए 2023 Honda Livo की वो पांच बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
2023 Honda Livo: वेरिएंट और कीमत
कंपनी ने 2023 होंडा लिवो को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक और दूसरा वेरिएंट डिस्क ब्रेक है। पहले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 78,500 रुपये है तो दूसरे डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 82,500 रुपये है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
2023 Honda Livo: डिज़ाइन
2023 होंडा लिवो सिंपल और स्टाइलिश लुक वाली कम्यूटर बाइक है जिसे युवाओं को लक्ष्य बनाते हुए मार्केट में उतारा गया है। बाइक की लुक एंड फील को ज्यादा बेहतर करने के लिए कंपनी ने कुछ नए आकर्षक ग्राफिक्स को जोड़ने का काम किया है। इसके अलावा बाइक में एक फ्लैट लंबी सीट, क्रोम मफलर कवर, ब्लैक अलॉय व्हील के साथ तीन नए कलर (एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक) को जोड़ा गया है।
2023 Honda Livo: इंजन स्पेसिफिकेशन
होंडा लिवो में मिलने वाला इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 109.51cc का इंजन है जो एयर कूल्ड तकनीक पर काम करता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ रियर व्हील को पावर भेजने वाला 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इस इंजन की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए इसमें टू साइड इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, साइलेंट स्टार्ट मोटर, इन बिल्ट साइड स्टैंड इनहिबिटर और एक एक्सटर्नल फ्यूल पंप को जोड़ा गया है।
2023 Honda Livo: फीचर्स
2023 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 657 एमएम की सिंगल पीस सीट, कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस), फ्रंट में आरएसयू टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।
2023 Honda Livo: वारंटी
2023 होंडा लिवो की बिक्री में जो सबसे बड़ी यूएसपी साबित हो सकती है वो है इसकी वारंटी। होंडा इस बाइक पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी देने के अलावा 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प भी ग्राहकों को दे रही है। इस एड ऑन के बाद इस बाइक पर मिलने वाली वारंटी 10 साल की हो जाएगी।