होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी लाइनअप को अपडेट कर रही है जिसमें कंपनी ने होंडा एसपी 125 के हैवी इंजन एडिशन होंडा एसपी 160 को मार्केट में उतारा है जिसके बाद अफोर्डेबल बाइक सीडी ड्रीम डीलक्स का नया अपडेट वर्जन 2023 Honda CD110 Dream Deluxe को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए फीचर्स के साथ नए कलर अपडेट को भी दिया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस अपडेट एंट्री लेवल बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
2023 Honda CD110 Dream Deluxe: कीमत क्या है ?
होंडा ने इस अपडेटेड सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 73,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
2023 Honda CD110 Dream Deluxe: इंजन स्पेसिफिकेशन
2023 होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का PGM-Fi इंजन दिया है जो OBD2 के अनुरूप है। यह इंजन 8.68 एचपी की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को अपडेट करते हुए होंडा ने इनहेंस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) तकनीक को दिया है जो साइलेंट स्टार्ट को (एसीजी) स्टार्टर मोटर और प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-फाई) के साथ सेंट्रलाइज करती है।
2023 Honda CD110 Dream Deluxe: डिजाइन और कलर ऑप्शन
साइड कवर और फ्यूल टैंक पर स्टाइलिश डिकल्स, मफलर पर क्रोम शील्ड और पांच स्पोक सिल्वर एलॉय व्हील जैसे हाइलाइट्स के साथ ओवर ऑल डिजाइन एक समान है। होंडा अपडेटेड CD 110 के साथ चार शेड पेश कर रही है जिसमें ब्लैक के साथ रेड, ब्लैक के साथ ब्लू, ब्लैक के साथ ग्रीन और ब्लैक के साथ ग्रे शामिल है।
2023 Honda CD110 Dream Deluxe: फीचर्स
2023 होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स में मिलने वाले फीचर्स में हेलोजन लाइटिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, साइड स्टैंड इंजन किल, इक्वलाइजर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।