भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। इस लॉन्च से पहले कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर जारी किया है और इस वीडियो टीजर में एक टाइल दिया गया है “दिग्गज की वापसी का गवाह” “Witness the return of the legend” इस शीर्षक को पढ़कर कोई भी आसानी से यह बात समझ सकता है कि कंपनी अपनी मोस्ट पॉपुलर बाइक्स में से एक हीरो करिज्मा को नए नाम 2023 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 (2023 Hero Karizma XMR 210) के साथ मार्केट में उतारने वाली है।

अब देर न करते हुए आप जान लीजिए 2023 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 2023 Hero Karizma XMR 210 के लॉन्च से लेकर इंजन, फीचर्स और कीमत के अलावा इसके राइवल्स की कंप्लीट डिटेल।

2023 Hero Karizma XMR 210: कब होगी लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प इस Karizma XMR 210 को भारत में 29 अगस्त 2023 के दिन लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसकी प्री-बुकिंग विंडो को कंपनी ओपन कर सकती है।

2023 Hero Karizma XMR 210: क्या उम्मीद करें?

अपकमिंग Karizma XMR 210 को लॉन्च करने से पहले कंपनी अपने डीलरों के सामने पेश कर चुकी है। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल स्पोर्टी स्टाइल के साथ आएगी। इसमें ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्प्लिट सीट सेट-अप, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और संभावित डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी।

2023 Hero Karizma XMR 210: इंजन और गियरबॉक्स

2023 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 को पावर देने के लिए कंपनी इसमें एक नया इंजन देने वाली है जो सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन होगा। यह हीरो की पहली मोटरसाइकिल होगी जिसमें लिक्विड-कूल्ड मोटर और ट्रेलिस फ्रेम मिलेगा। हालांकि पावर के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं, मगर उम्मीद की जा सकती है कि यह इंजन 20 बीएचपी से ज्यादा की पावर जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को लगाया जाएगा।

2023 Hero Karizma XMR 210: कीमत और मुकाबला

ऑल न्यू हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 कंपनी की प्रमुख फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये से 1.60 लाख रुपये होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर, करिज्मा एक्सएमआर 210 का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर आरएस200, यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 आदि के साथ होगा।