Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी लाइनअप में मौजूद ग्लैमर बाइक का नया अपडेटेड मॉडल 2023 Hero Glamour को लॉन्च कर दिया है। यह 125cc सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है जिसे डिजाइन के अलावा कीमत और माइलेज के लिए भी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में ग्लैमर का मुकाबला होंडा एसपी 125, टीवीएस स्टार सिटी प्लस के साथ होता है। यहां आप जान लीजिए हीरो ग्लैमर के नए मॉडल की वो पांच जरूरी बातें, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है।

2023 Hero Glamour डिजाइन:

हीरो मोटोकॉर्प ने 2023 हीरो ग्लैमर को पहले से ज्यादा आकर्षक डिजाइन और बॉडी ग्राफिक्स के साथ पेश किया है। कंपनी ने ये मोटरसाइकिल युवा वर्ग को टार्गेट करते हुए लॉन्च की है। इस बाइक का डिजाइन पहले मॉडल की तरह ही रखा गया है लेकिन कुछ आकर्षक बदलाव देखने को मिलते हैं जो इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं।

2023 Hero Glamour कीमत और वेरिएंट:

हीरो मोटोकॉर्प ने नई ग्लैमर मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क के साथ मार्केट में उतारा है। हीरो ग्लैमर ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 82,348 रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसके टॉप मॉडल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 86,348 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

2023 Hero Glamour पावरट्रेन

नई 2023 हीरो ग्लैमर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 125cc का इंजन लगाया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 7,500 rpm पर 10.68 bhp की अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

2023 Hero Glamour माइलेज

कंपनी की तरफ से नई हीरो ग्लैमर में जो एक बड़ा अपडेट देखने को मिलता है वो है इसका इंजन जो अब लेटेस्ट BS6 चरण 2 मानदंडों के अनुरूप भी है और इसे E20 फ्यूल पर चलने के लिए भी डिजाइन किया गया है। इसके अलावा फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए इसमें i3S आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि इस बाइक की माइलेज 63 किलोमीटर प्रति लीटर है।

2023 Hero Glamour फीचर्स:

फीचर्स की बात करें, तो नई 2023 हीरो ग्लैमर में इलेक्ट्रिक स्टार्टर, अलॉय व्हील, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को दिया है जिसमें रियल टाइम माइलेज और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।