Bajaj Auto ने 2020 की शुरुआत में एवेंजर 220 के बंद होने के बाद बजाज ऑटो जल्द ही एवेंजर 220 के ‘स्ट्रीट’ एडिशन को फिर से लॉन्च करेगी। वर्तमान में, बजाज की एवेंजर क्रूजर मोटरसाइकिल श्रृंखला में 160 स्ट्रीट और 220 क्रूज शामिल हैं। नई 2023 बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट (New Bajaj Avenger 220 Street) को 220 क्रूज के साथ बेचा जाएगा। यहां आप जान लीजिए इस बाइक की कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Avenger 220 Street: डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन के मामले में, एवेंजर 220 स्ट्रीट अपने छोटे भाई एवेंजर 160 स्ट्रीट के समान होगी। इसे दो कलर वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है: स्पाइसी रेड और ईबोनी ब्लैक। इस क्रूजर मोटरसाइकिल में एक राउंड शेप हेडलैंप, एक एलईडी डीआरएल, एक स्टबी एग्जॉस्ट और एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
Bajaj Avenger 220 Street: इंजन और गियरबॉक्स
बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट को पावर देने के लिए वही इंजन इस्तेमाल किया जाएगा जो इसके मौजूदा क्रूज मॉडल में मिलता है। यह इंजन 220cc का सिंगल-सिलेंडर है जो ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित DTS-i इंजन होगा । यह इंजन 8,500 RPM पर 18.76 bhp की अधिकतम पावर और 7,000 RPM पर 17.55 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Bajaj Avenger 220 Street: ब्रेक और सस्पेंशन
ब्रेकिंग और सस्पेंशन की बात करें इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को दिया जाएगा जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में कन्वेंशनल फोर्क्स और रियर में ट्विन रियर शॉक्स हैंडल सस्पेंशन को दिया जाएगा। जिसके साथ नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा जाएगा।
Bajaj Avenger 220 Street: कीमत और राइवल्स
2023 बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट को कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले भारत भर में अपने डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई अवेंजर 220 स्ट्रीट की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये रखी गई है, जो कि 220 क्रूज की कीमत के बराबर है। Bajaj Avenger सीरीज का भारत में किसी बाइक के साथ सीधा मुकाबला नहीं होता है।