दीपाली रावतानी एक प्रतिष्ठित लाइफ कोच, ग्रूमिंग एक्सपर्ट, टैरो मेंटर एवं कॉलमिस्ट हैं। लाइफ कोचिंग, ग्रूमिंग, टैरो रीडिंग और समग्र हीलिंग के क्षेत्र में वर्षों के अनुभव के साथ उन्होंने एक सशक्त व विश्वसनीय पहचान बनाई है। उन्हें एक उत्कृष्ट टैरो कार्ड रीडर के रूप में जाना जाता है, जिनकी सहज और सटीक अंतर्दृष्टि ने अनेक लोगों को जीवन में स्पष्टता, आत्मविश्वास और सही दिशा प्रदान की है।
वे ‘द पॉश बुटीक सैलून’ की संस्थापक हैं, जो केवल एक ग्रूमिंग सेंटर नहीं बल्कि आत्म-परिवर्तन का केंद्र है। नवाचार में विश्वास रखने वाली दीपाली ने दिल्ली में पहली बार ‘चक्र हीलिंग फेशियल’ की शुरुआत की है, जो त्वचा के सौंदर्य के साथ-साथ मानसिक और आत्मिक संतुलन को भी बढ़ावा देता है। जनसत्ता सहित कई अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित होने वाले उनके दैनिक टैरो राशिफल को पाठकों का व्यापक समर्थन प्राप्त है।
अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए दीपाली को टाइम्स पावर वुमन अवॉर्ड, टाइम्स लाइफस्टाइल एंड ग्रूमिंग कंसल्टेंट अवॉर्ड, टाइम्स स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड, इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोरी अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है। अपने समग्र और प्रेरणादायी दृष्टिकोण के माध्यम से वे लगातार लोगों को सकारात्मक और आत्मविश्वास से भरा जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही हैं।