बच्चों के साथ वयस्कों के भी चहेते कहानीकार रस्किन बॉन्ड गुरुवार (19 मई) को अपना 82वां जन्मदिन अपनी दो नई पुस्तकों के प्रकाशन के साथ मनाएंगे जिनमें प्रकृति के प्रति उनके अथाह प्रेम को दर्शाया गया है। रूपा पब्लिकेशंस 19 मई को रस्किन बॉन्ड के जन्मदिन पर उनकी पुस्तकों ‘माई फेवरेट नेचर स्टोरीज’ और ‘द वर्ल्ड आउटसाइड माई विंडो’ को प्रकाशित करेगी। पहली पुस्तक में प्राकृतिक जगत के साथ जुड़ी कहानियों का जिक्र किया गया है जबकि दूसरी पुस्तक में उन्होंने उन सबसे दिलचस्प कीटों, पक्षियों, वृक्षों व फूलों के बारे में लिखा है जिन्हें उन्होंने देखा है। बॉन्ड ने कहा कि मैं जब करीब 50 साल पहले मसूरी आया था तो मैं विनबर्ग एलेन स्कूल के नीचे एक कॉटेज मैपलवुड लॉज में रहा। इसकी खिड़कियां पड़ाड पर स्थित एक वन में खुलती थीं, इसलिए स्वाभाविक रूप से मैंने वृक्षों, जंगली फूलों, पक्षियों और अन्य जीवों के बारे में लिखा।
बॉन्ड ने कहा कि परिस्थितियों के कारण उन्हें पहाड़ों में और ऊपर की ओर जाना पड़ा जहां वह लंढोर छावनी में आइवी कॉटेज की शीर्ष मंजिल पर पिछले 35 सालों से रह रहे हैं। इसमें भी खिड़कियां हैं और वे आसमान, बादलों, दून घाटी और पर्वतीय शृंखलाओं की ओर खुलती हैं। इस जगह से मुझे एहसास होता है कि मैं बड़ी दुनिया, भारत मां के साथ-साथ पृथ्वी की प्राकृतिक दुनिया का हिस्सा हूं। बॉन्ड ने ‘वर्ल्ड आउटसाइड माई विंडो’ में पाठकों को सलाह दी है कि जब उनके पास कुछ खाली समय हो तो वे उन विभिन्न कीटों की सूची बनाएं जिनके बारे में वे जानते हैं।
कल्पना कीजिए कि आप भारत या विश्व में सभी प्रकार के कीटों के बारे में जानते हैं। आपको उन सभी को लिखना हो तो इस सूची को पूरा करने के लिए आपको बिना सोए या खाए कम से कम एक महीने का समय मिलेगा। चीजों को गहराई से देखने के कौशल के कारण बॉन्ड अपनी कहानियों में प्रकृति और जीवों का रमणीय विवरण पेश करते हैं।
लेखक ने 500 से अधिक लघु कहानियां, लेख व उपन्यास लिखे हैं। उनकी किताबों की सूची में ‘रूम ऑन द रूफ’, ‘द ब्लू अंब्रेला’, ‘फनी साइड अप’, ‘आर ट्रीज स्टिल ग्रो इन देहरा’ और ‘ए फ्लाइट ऑफ पिजंस’ शामिल हैं। उन्हें ‘आर ट्रीज स्टिल ग्रो इन देहरा’ के लिए 1992 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें पद्मभूषण व पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। उनकी पुस्तक ‘रेन इन द माउंटेंस’ की पृष्ठभूमि मसूरी है। इसके अलावा ‘डस्ट ऑन द माउंटेन’, ‘एन आइलैंड ऑफ ट्रीज’, ‘द डेथ ऑफ ट्रीज’ और ‘द बुक ऑफ नेचर’ में भी प्रकृति के प्रति उनका प्रेम देखने को मिलता है।