रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार क्रिकेटर ए बी डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी तूफानी पारी को लेकर चर्चा में हैं। मैच के बाद मीडिया से बातचीत में डिविलियर्स काफी बिंदास नजर आए। डिविलियर्स ने अपने उस सीक्रेट को लोगों को बताया जिसका इस्तेमाल वो तब करते हैं जब विरोधी टीम के खिलाड़ी उनपर दवाब बनाने की कोशिश करते हैं। डिविलियर्स ने कहा कि जब फील्ड पर उन्हें खतरा महसूस होता है, या फिर कहें कि कोई खिलाड़ी उन्हें डराने की कोशिश करता है तो वह काउंटर अटैक करते हैं। दरअसल डिविलियर्स मीडिया के साथ उस मौके की चर्चा कर रहे थे जब उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के बाएं हाथ के स्पिनर शाबाज नदीम के गेंदों की धज्जियां उड़ाई थी। डिविलियर्स ने कहा, “मुझे लगा कि वो मुझे आउट कर सकते हैं, और इसे काउंटर करने का मेरा तरीका था हमला करना, उनपर दबाव बनाना, इसके बाद मेरी बजाय वो गलतियां करेंगे।”

डिविलियर्स ने बताया कि यह एक तरह से शतरंज का खेल है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शनिवार (21 अप्रैल) के उस मैच का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने देखा गेंद थोड़ी टर्न हो रही है,त मैंने सीधा सोचा, यदि मैं गेंद रोकने की कोशिश करता हूं तो आउट हो जाउंगा, दबाव दूर करने का मेरा तरीका उन्हें ये दिखाना था कि मैं यहां गेंद रोकने नहीं बल्कि स्कोर करने आया हूं…यह बड़ा सिंपल है।” जब उनसे पूछा गया कि जब वह अपनी कोशिश में फेल हो जाते हैं तो क्या करते हैं? इस पर उनका जवाब था, “मैं इसके बारे में नहीं सोचता हूं, हर खेल में मैं कोशिश करता हूं और अपना योगदान देने की कोशिश करता हूं, चाहे मैं 10 बार लगातार शून्य पर आउट हो जाऊं या फिर लगातार 10 बार सेंचुरी बना दूं, जो भी खेल मैं खेलता हूं मैं उसे टीम के लिए जीतने की कोशिश करता हूं।”

बता दें कि शनिवार को डिविलियर्स ने दिल्ली के खिलाफ 39 गेंदों में 90 रन बनाए और नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। डिविलियर्स ने 10 चौके और 5 छक्के जड़े। डिविलियर्स ने मैच में इस आईपीएल का सबसे लंबा छक्का (106 मीटर) भी लगाया। उन्होंने इस मैच में 90 रन बनाकर आईपीएल मैचों में अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया।