राजस्थान में नवंबर के अंत में चुनाव होने जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। इस चुनावी प्रक्रिया के तहत राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों पर 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की गणना होगी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में किस-किस के बीच मुकाबला?
राजस्थान में पिछले लंबे समय से मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होता है। इस बार भी इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला होना जा रहा है। राज्य में होने जा रहे चुनाव में इस बार दोनों पार्टियों के बीच बेहद कड़ी टक्कर का अनुमान है। राजस्थान में लंबे समय से हर पांच साल बाद होने वाले चुनाव में सत्ता परिवर्तन होता है। हालांकि कांग्रेस पार्टी और कई सर्वे दावा कर रहे हैं कि इस बार यहां होने वाले मुकाबला बेहद कड़ा होगा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में क्या हुआ था?
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पहले राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी। सभी को उम्मीद थी कि पिछले कई बार की तरह राज्य की जनता कांग्रेस को बहुमत देगी लेकिन जब नतीजे आए तो कांग्रेस पार्टी बहुमत से दो कदम दूर रहे गई। हालांकि बाद में कांग्रेस ने छोटी पार्टियों और निर्दलीयों की मदद से राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार बनाई।
इस बार सीएम फेस कौन-कौन?
लंबे समय से राजस्थान में वसुंधरा राजे बीजेपी का चेहरा रही हैं लेकिन बीजेपी ने इस बार उन्हें सीएम फेस घोषित नहीं किया है। एमपी की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने कई सांसदों और दिग्गज नेताओं को मरुधरा के सियासी रण में उतार दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से भी सीएम फेस घोषित नहीं किया गया है। राज्य को पिछले 5 सालों तक अशोक गहलोत ने संभाला लेकिन सचिन पायलट को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी ने इस रणनीति का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस लगातार कह रही है कि सीएम पर फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा।Read More