Poco को पहले Poco by Xiaomi और PocoPhone जैसे नामों से जाना गया। यह चीनी कंपनी आक्रामक दामों पर दमदार फीचर्स वाले फोन लॉन्च करने के लिए पहचानी जाती है। Poco ब्रैंड का ऐलान अगस्त 2018 में हुआ था और कंपनी मिड-रेंज में फोन पेश करती है। 17 जनवरी 2020 को Poco India एक इंडिपेंडेंट ब्रैंड बन गया। अगस्त 2018 में PocoPhone F1 कंपनी का पहला स्मार्टफोन था, जिसने मार्केट में एंट्री की।
Poco के पास Poco M5s, Poco M5, Poco F4, Poco X4 GT, Poco C40, Poco F4 Gt, Poco M4 Pro जैसी सीरीज में पावरफुल फीचर्स वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। पोको फिलहाल दुनियाभर के 35 से ज्यादा देशों में अपने प्रॉडक्ट बेच रही है।
पोको एक कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रैंड है जिसकी फिलॉसोफी ‘Everything You need, Nothing You don’t’ है। 2020 में पोको ने 9 मिलियन पोको फोन को ग्लोबली बेच कर नया रिकॉर्ड कायम किया। पोको की आफ्टर सेल सर्विस के चलते कंपनी ने कम समय में मार्केट में अपनी पैठ बनाई।Read More