
पहलगाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने वाला हिल स्टेशन है। दक्षिण कश्मीर में आने वाला अनंतनाग कभी आतंक का गढ़ हुआ करता था लेकिन पहलगाम में आमतौर पर हमेशा ही शांति रही है। हालांकि साल 2025 के अप्रैल महीने में 22 तारीख को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन में दो दर्जन से ज्यादा पर्यटकों को गोली से भून दिया। मरने वालों में एक स्थानीय कश्मीरी मुस्लिम युवक व एक नेपाली हिंदू भी शामिल हैं। पहलगाम हमले के पीड़ितों के अनुसार, आतंकियों ने बैसरन के मैदान में पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर निशाना बनाया और सिर्फ हिंदू पुरुषों को ही टारगेट किया।
पहलगाम क्यों प्रसिद्ध है?
अमरनाथ यात्रा के लिए एक ट्रैक रूट जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से शुरू होता है। हर साल लाखों की संख्या में हिंदू धर्म से जुड़े लोग जून से अगस्त के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए यहां आते हैं। इसके अलावा पहलगाम ओवेरा अरु वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए भी जाना जाता है। यह वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जो भूरे भालू और कस्तूरी मृग जैसे जानवरों का घर है। इसके अलावा पहलगाम के उत्तर-पूर्व में लिडर नदी सुंदर बेताब घाटी से होकर बहती है। पहलगाम दक्षिण-पूर्व में तुलियन झील पहाड़ों की चोटियों से घिरा हुआ है।