उन्हें 2018 में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया था। अजहरुद्दीन का जन्म 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में हुआ था। अजहरुद्दीन ने अभिनेत्री संगीता बिजलानी से दूसरी शादी की थी। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया से हार गए थे।
वह 2023 के तेलंगाना विधान सभा चुनाव में जुबली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में पहुंच कर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया है। वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के टिकट पर जुबली हिल्स विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।