क्रूड ऑयल (Crude Oil) कच्चा तेल या (पेट्रोलियम) होता है जो शिलारस उदप्रांगारों का एक मिक्सचर होता है। क्रूड ऑयल का निर्माण हजारों साल पहले तरह तरह की वनस्पतियों के पृथ्वी के नीचे दबने एवं लंबे समय से इन्ही वनस्पतियों के ऊपर अधिक दबाव और ताप के आपतन के कारण होता है। यह पृथ्वी के अंदर पाए जाने वाला काले रंग का गाढ़ा द्रव होता है जिसे हिन्दी में कच्चा तेल कहते हैं। जब पृथ्वी से ड्रिलिंग के जरिए कच्चा तेल यानी क्रूड आयल निकाला जाता है तो उस वक्त ये काला गाढ़े रंग का होता है। पृथ्वी से निकालने के बाद इस क्रूड ऑयल को बड़ी बड़ी रिफाइनरियों में भेजा जाता है जहां इस काले पदार्थ को अलग अलग तापमान पर रिफाइन किया जाता है जिससे डीजल, पेट्रोल के अलावा कई पेट्रोलियम प्रोडक्ट को तैयार किया जाता है। क्रूड ऑयल (Crude Oil) से तैयार होने वाले उत्पादों में पेट्रोल, डीजल, कैरोसीन, गैस, मोटर ऑयल, कोलतार, नैफ्था, लुब्रिकेंट, नैपाम और प्लास्टिक का नाम प्रमुख है। भारत में क्रूड ऑयल को एमसीएक्स मार्केट के जरिए डीमेट अकाउंट ओपन करके खरीदा और बेचा जाता है। भारत सहित विश्व के सभी देशों में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल का व्यापार होता है।Read More