छत्तीसगढ़ में दो फेज में मतदान होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए चुनावी कार्यक्रम के तहत इस नक्सल प्रभावित राज्य में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। छत्तीसगढ़ में पहले फेज में कबीरधाम जिला, नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र तथा राजनांदगांव जिले की विधानसभा सीटों के लिए मतदान करवाया जाएगा। दूसरे चरण में अन्य जिलों में मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ में किस-किसके बीच मुकाबला
छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से राज्य में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ गठन के बाद राज्य में अब तक 4 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इनमें से तीन चुनाव बीजेपी ने जबकि एक विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जीता है। राज्य के गठन के बाद कांग्रेस के अजीत जोगी सीएम बने, इसके बाद राज्य में 3 साल बाद हुए चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी और फिर अगले दो चुनावों में भी बीजेपी ने रमन सिंह के नेतृत्व में जीत दर्ज की। 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की और फिर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने। इस बार भी छत्तीसगढ़ में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।
कौन है बीजेपी – कांग्रेस का सीएम फेस?
एमपी, राजस्थान की तरह इस बार बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में भी अपनी तरफ से किसी को सीएम फेस नहीं बनाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी यही रणनीति अपनाई है। कांग्रेस ने गुटबाजी को दूर करने के लिए कुछ ही समय पहले टीएमस सिंह देव को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया है।
छत्तीसगढ़ में कितने मतदाता?
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या दो करोड़ तीन लाख 60 हजार दो सौ चालीस है, जिनमें से एक करोड़ एक लाख 20 हजार आठ सौ तीस पुरुष मतदाता और एक करोड़ दो लाख 39 हजार चार सौ दस महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में सेवा मतदाताओं की संख्या 19 हजार 839 है। इस प्रकार सेवा निर्वाचकों को मिलाकर राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या दो करोड़ तीन लाख 80 हजार 79 है। Read More