Amit Shah, Home Minister of India: भारत की वर्तमान राजनीति में अमित शाह का दम बहुत बड़ा है। वह नरेंद्र मोदी की सरकार में लगातार दूसरी बार गृह मंत्री पद से नवाजे गए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी माने जाने वाले अमित शाह ने बीजेपी की रणनीति तैयार करने और पार्टी के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रारंभिक जीवन और राजनीतिक पृष्ठभूमि- 22 अक्टूबर 1964 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्में अमित शाह ने अहमदाबाद के सी.यू. शाह साइंस कॉलेज से पढ़ाई की है। वह कम उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए और फिर बाद में बीजेपी में सक्रिय हुए। 1980 के दशक में वे मुख्यधारा की राजनीति में आए और गुजरात में अपनी पहचान बनाई।
जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अमित शाह को अपनी सरकार में मंत्री बनाया। अमित शाह गुजरात सरकार में कानून, परिवहन, और गृह मामलों जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके हैं। इसके बाद वह साल 2014 से 2020 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। इस दौरान उन्होंने कई सफल चुनाव अभियानों का नेतृत्व किया।