रियल लाइफ X-Men बनने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कुछ दिन पहले ही एक शख्स ने Iceman की तरह काम करने वाले दस्ताने बनाए थे। जिसके हाथों से ऐसी गैस निकलती थी जो पानी को भी जमा दे। अब एक शख्स ने X-Men फिल्म के कैरेक्टर Cyclops की तरह आखों से आग फेंकने वाली टोपी बनाई है।
लॉस एंजिल्स में रहने वाले एलेन पैन ने इस हेल्मेट को घर पर ही तैयार किया है। Cyclops से प्रेरित इस हेल्मेट की सहायता से एलेन आग फेंक सकते हैं और उसे कंट्रोल कर सकते हैं।
एक वेल्डिंग हेल्मेट की तरह दिखने वाली इस टोपी में आंखों के आगे दो लाइट लगी हैं, जहां से आग निकलती है। टोपी के साथ एक फ्यूल टैंक भी जुड़ा है। इसके जरिए शख्स जिस जगह चाहे निशाना लगा सकता है।
26 साल के एलेन एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जिन्होंने 400 डॉलर खर्च करके इस हेल्मेट को बनाया है। एलेन 4 से 6 फीट तक आग की लपटों को फेंक सकते हैं।