चीन की सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक महिला एक अनोखे ढंग से अपने जनानांग का शक्तिप्रदर्शन करती दिख रही है। वीडियो में दिखा कि एक महिला अपने पांव की बीच जनानांग पर कुछ ईंटे रखवाकर उन्हें हथौड़े से तुड़वा रही है। कई बार हथौड़े से प्रहार होने के बाद महिला ऐसे उठती है मानों कुछ हुआ ही ना हो।

इस अजीब वीडियो में दिखा कि एक महिला नीचे लेटी हुई है जिसके पांव दो अन्य महिलाओं ने पकड़े हुए हैं। पांव की बीच की जगह पर महिला ने ईंटे रखवाए हुए हैं। इन ईंटो पर एक अन्य महिला हथौड़े से प्रहार करके तोड़ रही है। जैसे-जैसे ईंट टूट जाती है उसे गिरा दिया जाता है और अगली ईंट पर वार किया जाता है। बैकग्राउंड में कुछ लोग महिला की इस हरकत पर हंसते भी सुनाई पड़ रहे हैं। वहीं एक बच्चा भी कैमरा फ्रेम में दिखाई पड़ा जो इस अजीब दृश्य का आनंद ले रहा है।

आखिरकार सभी ईंटे तोड़ दी जाती हैं और महिला इस तरह खड़ी हो जाती है मानों कुछ ना हुआ हो। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि महिला ने किस बात से प्रेरित होकर यह कदम उठाया और उसे चोट आईं या नहीं। इस वीडियो को चीन की ट्विटर समान वेबसाइट Weibo पर शेयर किया गया था। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “अपने जनानांग का शक्ति प्रदर्शन करती महिला”। देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=4-jhR-Pg1-Y